बिलासपुर न्यूज : मोर्चा के सर्वव्यापी अभियान को मिल रहा भारी जनसमर्थन: हीरामणी भारद्वाज
सुमन डोगरा, बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक शिमला के काली बाड़ी हाल में प्रदेशाध्यक्ष हीरामणी भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश भर से कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया।
प्रेस को जारी बयान में जिला बिलासपुर के प्रधान सीता राम कौंडल और महासचिव आचार्य नंद लाल ने बताया कि संयुक्त संघर्ष मोर्चा का यह सालाना अधिवेशन था, जिसमें साल भर की गतिविधियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई तथा संतोष व्यक्त किया गया कि संयुक्त संघर्ष मोर्चा धीरे-धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में सामाजिक न्याय विशेषकर एट्रोसिटी के मामलों पर कार्रवाई पर विशेष मंथन किया गया।
इसके साथ ही संविधान द्वारा वंचित शोषित एवं पीड़ित वर्ग को मिले अधिकारों को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। वहीं प्रदेश मुख्य महासचिव तारा चंद रणौट ने उपस्थित प्रदेश पदाधिकारियों को संबोंधित करते हुए कहा कि जब से संयुक्त संघर्ष मोर्चा का गठन हुआ है तब से लेकर अब तक मोर्चा के सर्वव्यापी अभियान को भारी जनसमर्थन मिल रहा है तथा लोग अपने आप को पहचान रहे हैं जान रहे हैं। मसलन लोगों में जागरूकता फैल रही है, जो कि भविष्य के लिए अच्छे संकेत हैं।
तारा चंद रणौट ने किया जागरूकता अभियान के तहत खंड से लेकर जिला और प्रदेश के लोगों को जागरूक एवं ट्रेंड करने का दायित्व भी सौंपा गया।
वहीं प्रदेशाध्यक्ष हीरामणि भारद्वाज ने संगठन की मजबूती पर बल देेते हुआ
कहा कि वर्तमान में संगठन का अहम रोल है तथा अपने अधिकारों की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए सभी का एक मंच पर एकत्रित होना जरूरी है।
बिलासपुर इकाई के प्रधान एवं सेवानिवृत डीएसपी सीता राम कौंडल तथा महासचिव आचार्य नंद लाल ने कहा कि भारत रतन बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर ने शोषित वर्ग के स्तर को उपर उठाने के लिए अपना सर्वस्व कुर्बान कर दिया, लेकिन समाज अभी भी पाखंडवाद और रूढ़िवादी विचारधारा से उबर नहीं पाया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की लड़ाई को सिरे चढ़ाने के लिए जागरूक होना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकत्रित हो रहे समाज के सभी वर्ग सही दिशा में जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य।जिलांे में शामिल हमीरपुर, कांगड़ा, उना और चंबा में जिला कार्यकारिणियों के गठन के लिए विशेष समिति का गठन प्रदेश उपाध्यक्षा बर्फी देवी को बतौर संयोजक नियुक्त किया गया। इस टीम मंे कर्म सिंह, भगत सिंह, विपन बंसल, जगजीत, कैप्टन ओम प्रकाश, नंद लाल, सेन राम नेगी, नंद लाल और रमेश कुमार को जोड़ा गया जो आगामी 15 दिनों के भीतर इन जिलों में कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश को रिपोर्ट सौंपेंगे। इस बैठक में पूरे प्रदेशभर से आए प्रतिनिधियों में राजेश कश्यप, टेक चंद, सेन राम नेगी, रामकली, रणजीत सिंह, बर्फी देवी, विपन बंसल, कर्म सिंह, सीता राम कौंडल, सूबेदार इंद्र
सिंह, विजय कालिया, तुलसी राम, मदन लाल, किशोरी लाल, राकेश कुमार, कैप्टन ओम प्रकाश, धर्मपाल, सूबेदार रमेश कुमार, जगत राम, रूप लाल, राजेश कुमार, नंद लाल, मनोहर लाल, अमरनाथ व जगदीश कुमार आदि मौजूद थे।