ब्रेकिंग उत्तराखंड …मोटरसाइकिल के पीछे हाथ – पैर बांधकर घसीटा, केस दर्ज

हरिद्वार। तीन दिन पहले होली के दिन हुए बवाल में रानीपुर पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों ने पीड़ित के हाथ और पैर को रस्सी से बांधकर मोटरसाइकिल से घसीटा।

पुलिस ने मारपीट और एससी-एसटी ऐक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर विजय सिंह के मुताबिक गढ़मीरपुर रानीपुर निवासी महिपाल ने शिकायत कर बताया कि घटना 25 मार्च होली के दिन की थी, जब उसका भतीजा विजय अपने खेत की ओर घूमने के लिए गया था।

आरोप है कि जहां गांव के रवि कश्यप, टीटू, सुरेंद्र वर्मा, सुरेंद्र शराब पी रहे थे। आरोप है कि उसे देखते ही इन लोगों ने जातिसूचक शब्द बोलने शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

उन्हें नशे में देखकर वह वापस जाने लगा। आरोप है कि तभी आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उसके हाथ पैर रस्सी से बांधकर मोटरसाइकिल के पीछे घसीटते हुए सुरेंद्र पीआरडी अपने घर ले आया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस

जहां अनुराग वर्मा, सुरेंद्र, टीटू, रवि कश्यप व उसके भाई अंकित गुप्ता, शुभम गुप्ता, अतुल, अमन, प्रवीण, डॉ. राजेंद्र उर्फ टोटा व उसके दो पुत्रों ने लाठी डंडों बुरी तरह पीटा और हत्या करने की धमकी दी।

कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *