सोलन ब्रेकिंग …आधार कार्ड बदल कर अशरफ से बन गया साहिल रावत, फिर की हनुमान मंदिर में चोरी, पुलिस ने दबोचा तो खुला राज
सोलन। पुलिस ने अर्की के सूरजपुर स्थित हनुमान मंदिर में चोरी का खुलासे के साथ एक ऐसे चोर को पकड़ा है जो मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तराखंड का रहने वाला है लेकिन यहां फर्जी आधार कार्ड के सहारे रह रहा था। उसने पुलिस को भी फर्जी आधार कार्ड दिखाया था अब पुलिस ने उसके खिलाफ फर्जीबाड़े का केस भी दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी पहले आईटीबीपी में सेवारत था लेकिन बाद में उसे वहां से डिसमिस कर दिया गया।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अनुसार इसी वर्ष 22 मार्च को अर्की तहसील के अंतरगत आने वाले गांव सूरजपुर के हनुमान मंदिर में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। यह चोरी 19 मार्च को हुई थी। जिसमें चोर हनुमान जी की मूर्ति, आभूषण एवं 2 हजार रुपये की नकदी ले गए थे।
इस मामले की जांच पड़ताल के बाद अर्की पुलिस ने कल यानी 28 मार्च को वारदात में संलिप्त आरोपी उत्तराखंड के देहरादून जिले के अंतरगत आने वाली कालसी तहसील निवासी आरोपी अशरफ़ अली को जीरकपुर से गिरफ्तार किया है ।
37 वर्षीय अशरफ को अदालत में पेश करके इसका 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ।
उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि अशरफ पहले आईटीबीपी में कार्यरत था। बाद में इसे वहां से डिसमिस किया गया था। उसके खिलाफ ख़िलाफ़ दर्ज आपराधिक केसों की डिटेल निकाली जा रही है।
आरोपी अशरफ़ अली द्वारा साहिल रावत के नाम से फ़र्ज़ी आधार कार्ड बनाकर इस्तेमाल किया जा रहा था। यही नहीं उसने पुलिस टीम को भी जाली आधार कार्ड दिया था। इसी आधार पर उसके खिलाफॅ धोखाधड़ी के आरोप में एक मुकदमा और दर्ज किया जा रहा है।