कांगड़ा ब्रेकिंग … खेतों में बंदरों को भगाने गईं नानी व दोहती की करंट लगने से मौत हो गई

कांगड़ा। रक्कड़ पुलिस थाने के अंतर्गत सलेटी में खेत में गिरे बिजली के तार में फैले करंट की चपेट में आने से एक महिला और उनकी दोहती की मौत हो गई। 


हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक दर्दनाक हादसे के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार रक्कड़ पुलिस थाना के अंतर्गत सलेटी में बिजली की तार से करंट लगने से नानी व दोहती की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि खेतों से बंदरों को खदेड़ते हुए यह हादसा हुआ।
बताया जा रहा है दोनों खेत में घुस आए बंदरों को खदेड़ने के लिए खेत में गई थीं। दी गई जानकारी के अनुसार बीती रात को तूफान के कारण बिजली का तार टूट कर खेतों में गिर गया लेकिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी।

आज सुबह खेतों में गई नानी व दोहती जब उस तार की चपेट में आ गईं। देनों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ा सवाल…क्यों कटा वरुण गांधी का टिकट? मेनका गांधी ने किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *