ओआरओपी के मुद्दे को भाजपा और कांग्रेस चुनावी घोषणा पत्र में करें शामिल : कै. बालकराम शर्मा
सुमन डोगरा, बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष व यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कै. बालक राम शर्मा ने मांग करते हुए कहा कि हमारे देश में पूरे भारतवर्ष में पिछले एक वर्ष से अधिक समय से एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) स्कीम के टेबल-2 की विसंगतियों को ठीक करवाने के लिए लगातार सरकार से मांग उठा रहे हैं धरना-प्रदर्शन भी किए हर लेवल पर ज्ञापन भी दिए परन्तु केन्द्र सरकार ने कोई तवज्जो नहीं दी।
अब लोकसभा चुनाव सिर पर हैं सारे देश प्रदेश के वेटरन्स यानी पूर्व सैनिकों ने कांग्रेस और भाजपा को चेताया है कि अगर इस मुद्दे को उन्होंने अपने घोषणा पत्र में शामिल नहीं किया तो वे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे । किसी तीसरे विकल्प की मदद करेंगें चाहे वह आज़ाद ही हो।
संयुक्त मोर्चा ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओ ओ-आर सैनिक कल्याण समिति इकाई के प्रधान सूबेदार रणजीत सिंह, सचिव सूबेदार सागर सिंह चंदेल और उपाध्यक्ष सुबेदार वचन सिंह चंदेल, जिला सह प्रभारी सूबेदार रामानंद, मुख्य सलाहकार वीर चक्र कैप्टन रुपलाल, कोषाध्यक्ष व इकाई प्रधान सुबेदार रतन लाल, नम्होल इकाई के प्रधान सूबेदार नानक राम ठाकुर, ब्लाॅक के प्रधान राम लाल ठाकुर, कोठीपुरा पंचायत के प्रधान हवलदार प्रकाश चंद चौहान, उपप्रधान हवलदार चमेल सिंह व महिला प्रकोष्ठ की प्रधान वीर नारी मीरा देवी ने कहा कि संगठन की तरफ से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना संदेश दे दिया है और मांग की अनदेखी होने पर किया जाएगा चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा वह ओआरओपी की विसंगतियां को दूर करने के बारे में अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करें और भगत सिंह कोश्यारी कमेटी की सिफारिश के मुताबिक लागू करने का आश्वासन दें।