शिमला ब्रेकिंग : कामगार युवक की हत्या के बाद शव को जला डाला, मां की शिकायत पर एक्शन में आई पुलिस, मौके का किया निरीक्षण
शिमला। सूबे की राजधानी शिमला के बालूगंज थाने के तहत पनेश पंचायत में एक कामगार की मृत्यु को लेकर उसकी मां ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए पुलिस की शरण ली है। मृतक की मां का आरोप है कि उसके बेअे की पीट—पीट कर हत्या के बाद शव को जला कर सबूत मिटा दिए गए। उसकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शिमला के बालूगंज थाने के तहत पड़ने वाली पनेश पंचायत के खरयाड़ गांव में सुन्नी क्षेत्र के बझोल गांव निवासी टीकमचंद नामक युवक पिछले आठ सालों से सेवानंद नामक ग्रामीण के घर पर मजदूरी करता था। 38 वर्षीय टीकम चंद की मां तारा देवी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 22 मार्च को टीकम के मालिक सेवानंद की पत्नी ने उसे फोन करके बताया कि उनके बेटे टीकम चंद की खाई में गिर जाने के कारण मौत हो गई है। उसने बताया था कि उन्होंने टीमक चंद का अंतिम संस्कार भी कर दिया है।
तारा देवी के अनुसार सूचना पर जब वह खरयाड़ गांव में पहुंची तो स्थानीय लोगों से उसे जानकारी मिली कि टीकम चंद 21 मार्च को मंदिर में गया था। जहां गांव के लोगों ने उसे बुरी तरह से पीटा और इससे उसकी मौत हो गई थी। आरोप है कि मामले को दबाने के टीकम के शव को आनन फानन में जला दिया गया। उसके परिजनों को अंतिम संस्कार से पहले उसकी मौत् की सूचना तक नहीं दी गई।
तारा देवी की शिकायत पर सोमवार की देर रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। आज पुलिस की टीम के साथ थाना प्रभारी राम स्वरूप ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। डीएसपी सिटी मानविंदर ठाकुर ने बताया कि पुलिस की जांच टीम घटनाक्रम से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है।