सब्जी मंडी …सोलन में टमाटर 6 रुपये टूटा, शिमला मिर्च पांच रुपये उछली,बीन पांच रुपये गिरी और मटर उत्पादकों को अधिकतम मूल्य में चार रुपये का मुनाफा, अन्य जिलों के यह रहे सब्जियों के दाम
सोलन। सोलन की सब्जी मंडी में आज टमाटर के अधिकतम दामों में 6 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। जबकि शिमला मिर्च में पांच रुपये का इजाफा देखने को मिला। बीन के अधिकतम थोक दाम कल की तुलना में पांच रुपये गिरकर 45 रुपये पर आकर ठहर गए। फूल गोभी का अधिकतम मूल्य कल की तुलना में पांच रुपये गिरकर 15 रुपये प्रति किलो की दर पर ठहरा। मटर उत्पादकों के लिए आज की सुबह अधिकतम मूल्य में चार रुपये का लाभ लेकर आई। भिंडी ने दस रुपये की उछाल भरी तो लहसुन दस रुपये टूटी। मशरूम का अधिकतम मूल्य भी बीस रूपये टूटा हरी मिर्च के अधिकतम दामों में 15 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। अरबी के दाम आज पांच रुपये बढ़े।
आ टमाटर 17 से 23 रुपये के बीच बिका। जबकि शिमला मिर्च 55 से 65 रुपये प्रति किलो की दर के बीच बिकी। बीन को 35 से 45 रुपये प्रति किलो का थोक भाव मिला। गाजर कल वाले 15 से 25 रुपये की बीच के भावों पर ही ठहरी रही। बंद गोभी 12 से 15 रुपये के थोक दामों के बीच ठहरी दिखी। तो फूल गोभी आज 5 से 15 रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिकी। हरा धनिय 10 से बीस रुपये प्रति किलो के बीच बिका। मटर के दामों में आज चार रुपये प्रति किलो की उछाल देखने को मिली। बैगन को बीस से 30 रुपये प्रति किलो के बीच का थोक दाम मिला।आलू 14 से 17 रुपये और प्यज 23 से 25 रुपये प्रति किलो की दर पर ही ठहरा रहा। भिंडी को आज साठ से 70 रुपये प्रति किलो के बीच का थोक मूल्य मिला। लहसुन 110 से 140 रुपये प्रति किलो की दर के बीच बिका तो अदरक 140 से 160 रुपये प्रति किलो की दर के बीच बिका। मशरूम 9 से 120 रुपये प्रति किलो के बीच बिका हरी मिर्च के आज 45 से 55 रुपये प्रति किलो के बीच की थोक दर मिली। पालक को 10 से 12 रुपये प्रति किलो और अरबी को 50 से 70 रुपये प्रति किलो के बीच की थोक दर मिली।
देखें सोलन की थोक सब्जी मंडी में सब्जियों की दरें।
देखें मंडी जिले की धनोटू थोक सब्जी मंडी में सब्जी की दरें
मंडी जिले की सब्जी मंडी में देखें आज की रेट लिस्ट
देखें बिलासपुर जिले की थोक सब्जी मंडी में सब्जियों की दरें
देखें ऊना सब्जी मंडी में आज की रेट लिस्ट
देखें हमीरपुर सब्जी मंडी में आज की रेट लिस्ट
देखें कांगड़ा सब्जी मंडी में आज की रेट लिस्ट