बिलासपुर न्यूज : खरीद-फरोख्त की राजनीति भाजपा की नहीं, बल्कि कांग्रेस की संस्कृति : जीत राम कटवाल

सुमन डोगरा, बिलासपुर। झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने कांग्रेस के बागी और निर्दलीय विधायकों के 15-15 करोड़ रुपये में बिकने के आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर पलटवार किया है। उन्हांेने कहा कि लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की दयनीय हालत की वजह से मुख्यमंत्री संभवतया अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। खरीद-फरोख्त की राजनीति भाजपा की नहीं, बल्कि कांग्रेस की संस्कृति है। भाजपा देश और प्रदेश के विकास के लिए सभी को साथ लेकर काम करने पर विश्वास रखती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार पिछले 10 वर्षों से ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूलमंत्र पर ही काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मां बाप ने डांटा तो 14 साल की लड़की ने छोड़ा घर, नडोह के पास से बरामद


जीतराम कटवाल ने कहा कि झूठी गारंटियों और वादाखिलाफी की वजह से प्रदेश की जनता का कांग्रेस सरकार से मोह भंग हो चुका है। मुख्यमंत्री की तानाशाह शासक जैसी कार्यप्रणाली के कारण कांग्रेस के विधायक और सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक कदम-कदम पर अपमान के कड़वे घूंट पीने पर मजबूर होते रहे।

मुख्यमंत्री के रवैये में कोई सुधार न होने पर उनके पास कांग्रेस छोड़ने का विकल्प ही बाकी बचा था। इसके लिए भाजपा नहीं, मुख्यमंत्री खुद जिम्मेदार हैं। अब वह कह रहे हैं कि यह विधायक 15-15 करोड़ रुपये में बिके हैं। जब तक वे कांग्रेस के साथ थे, मुख्यमंत्री को उनमें कोई खोट नजर नहीं आ रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

उनके भाजपा में आने पर वह उन पर बिकने का मनघड़ंत आरोप लगाकर हंसी का पात्र बन रहे हैं। मुख्यमंत्री ने तो इन विधायकों के परिजनों को प्रताड़ित करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। यह इस बात का प्रमाण है कि वह वास्तव में ही किसी तानाशाह शासक की तरह काम करते हैं।


जीतराम कटवाल ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र और इस देश की जनता सर्वोपरि है। उसके लिए राजनीति सत्ता सुख नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पिछले 10 वर्षों से केंद्र सरकार ने सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। करोड़ों देशवासी इन योजनाओं से लाभांवित हो रहे हैं। देश-प्रदेश के विकास और जनसेवा की सोच के साथ भाजपा से जुड़ने वाले हर व्यक्ति का इस पार्टी में हमेशा स्वागत है।

भाजपा में शामिल हुए विधायकों पर बिकने के झूठे आरोप लगाकर मुख्यमंत्री घटिया राजनीति का परिचय दे रहे हैं। कांग्रेस की झूठ-फरेब की संस्कृति से उनसे इसी तरह की उम्मीद रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

चुनाव आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले भी मुख्यमंत्री झंडूता में बागछाल पुल समेत अन्य आधे-अधूरे कार्यों के उद्घाटन करके छल-कपट और झूठ की राजनीति का प्रमाण दे चुके हैं। प्रदेश की जनता लोकसभा और विधानसभा के उपचुनावों में उन्हें और कांग्रेस को करारा सबक सिखाकर इसका जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *