राजगढ़ ब्रेकिंग : लहारब में दो मंजिला मकान जलकर राख, साठ लाख की संपत्ति स्वाहा

राजगढ़ । उपमंडल के मुख्यालय के साथ लगते लहारब गांव के निवासी सतेंद्र कुमार का दो मंजिला मकान जलकर स्वाहा हो गया । आग से कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन मकान स्वामियों के शरीर पर पहने कपड़े के सिवा कुछ नहीं बच सका । घटना पिछली रात के दो बजे की बताई जा रही है ।

आज सुबह भी आग बुझाते ग्रामीण

घटना के समय परिजन घर की निचली मंजिल में सो रहे थे । सतेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 2 उनकी नींद खुली और मकान से उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी जैसे ही ऊपर वाले मकान में गए तो अंदर धुआं ही धुआं दिखाई दिया और आग चारों ओर फेल चुकी थी । उन्होंने अपने परिवार वालों को उठाया और आस पड़ोस के लोगों को आग लगने की सूचना दी लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया।

इस तरह बर्बाद हो गया सतेंद्र ठाकुर का आसियाना

आग इतनी भयंकर थी कि आग पर काबू न पाया जा सका और मकान में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। सतेंद्र ठाकुर की सारी जमा पूंजी सारे कागजात आग में जलकर राख हो गए। उनके व परिजनों केवल तन पर जो कपड़े पहने हुए थे वहीं उनके पास बचे हैं। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला
मौके पर पहुंचे अधिकारी पीड़ित मकान स्वामी से जानकारी हासिल करते हुए।

स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना राजगढ़ पुलिस और एसडीम राजगढ़ को दी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया गया। हल्का पटवारी लहारब द्वारा नुकसान का आकलन किया गया । आग से लगभग साठ लाख मूल्य की संपत्ति खाक होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार और कानूनगो ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की फौरी राहत सौंपी । स्थानीय पंचायत की प्रधान व वार्ड मेंबर को जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर भी मौके पर पहुंचेऔर उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि उनकी हर प्रकार से सहायता की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *