बिलासपुर जिले में 3929 सेवारत कर्मचारी भी शामिल होंगे मतदान प्रक्रिया में : आबिद हुसैन सादिक
सुमन डोगरा, बिलासपुर। जिला बिलासपुर में सेवा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में शामिल करने के लिए सभी स्तरों पर प्रयास किया जा रहे हैं ।
जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने आज यहां यह जानकारी दी कि अभी तक जिला में 3929 सेवा अर्हता मतदाता पंजीकृत हैं जिन्हे आनलाईन माध्याम से सेवा मत पत्र भेजे जायेंगे। उ
न्होंने बताया कि झंडुता निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1212 सेवा मतदाता है जिसमें 1196 पुरुष व 16 महिलाएं शामिल है, 47 घुमारवीं निर्वाचन क्षेत्र में 1217 सेवा मतदाताओं में 33 महिलाएं व 1184 पुरुष मतदाता, 48 बिलासपुर सदर में 883 सेवा मतदाताओं में 849 पुरुष एवम 34 महिला ,49 श्री नैना देवीजी निर्वाचन क्षेत्र में कुल 617 सेवा मतदाताओं में 604 पुरुष व 96 महिलाएं शामिल है।
उल्लेखनीय है कि सेवा मतदाताओं से प्राप्त यह सभी डाक सेवा मतपत्र सीधे तौर पर रिटर्निंग अधिकारी उपायुक्त हमीरपुर को भेजे जाएंगे तथा उनकी गणना रिटर्निंग अधिकारी हमीरपुर द्वारा की जाएगी।