पिथौरागढ़ में दो वाहनों से पकड़े 4लाख 95 हजार रुपये

पिथौरागढ़ । लोकसभा चुनाव के बीच निर्धारित सीमा से अधिक धन रखने पर पुलिस और स्टेटिक सर्विलांस टीम ने दो लोगों को पकड़ा है। दोनों के पास से पुलिस को चार लाख 95 हजार से अधिक की धनराशि बरामद हुई है। पुलिस ने वैध दस्तावेज न होने पर धनराशि को सीज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : निर्माणाधीन होटल से निर्माण सामग्री चुराने वाले दो युवक रंगेहाथों पकड़े, पिकअप सीज

शुक्रवार को घाट बैरियर में चौकी प्रभारी जावेद हसन के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान चंपावत से जिला मुख्यालय की तरफ आ रही कार टी223यूपी 5187एच को रोका। जांच के दौरान वाहन में सवार नवीन चन्द निवासी नैनीपातल के बैग से टीम को 3लाख 95हजार 500 रुपये मिले।

टीम ने लोकसभा चुनाव में प्रलोभन व दुरुपयोग आदि में इस्तेमाल की आशंका जताते हुए धनराशि को जब्त कर लिया। यहां एसएसटी प्रभारी योगेश चन्द्र आर्य, हेड कांस्टेबल उमेश चन्द्र सती आदि मौजूद रहे। इधर एंचोली बैरियर में अपर उपनिरीक्षक मोहम्मद कासिम सिद्धिकी, वन आरक्षी अनिल सिरौला व होमगार्ड भुवन राम ने वाहन संख्या बीए22एयू 1397 को रोका। जांच के दौरान वाहन के अंदर रखे एक थेले से 1लाख रुपये मिले।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

वाहन चालक संतोष कुमार निवासी ब्रिती टोला गोइना, पोस्ट ऑफिस लक्ष्मीपुर, पश्चिमी चम्पारण बिहार हाल बस्ते जाजरदेवल के पास उक्त धनराशि से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *