शिमला न्यूज : मानव कल्याण सेवा समिति ने शिमला में पियर एडुकेटरों को नशा रोकने के लिए किया प्रशिक्षित

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा वित्त पोषित और मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल ने सीपीएलआई योजना के अंतर्गत व विशेष तौर पर नगर निगम शिमला में चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज रोटरी क्लब माल रोड शिमला की सहायता से पियर एडुकेटर की एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया ।
कार्यशाला में 25 किशोरों ने नशे से सबंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त की । मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल द्वारा संचालित सीपीएलआई योजना के एरिया कॉर्डिनेटर दीपक सुंदरियाल ने बताया कि संस्था द्वारा नगर निगम शिमला के अंतर्गत आने वाले सभी 34 वार्ड में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें जुड़े किशोरों को आज एक दिवस की ट्रेनिंग कार्यशाला की जा रही है सीपीएलआई के ट्रेनिंग मैन्युअल के अनुसार किस प्रकार किशोर पियर एडुकेटर अपने आयु के किशोरों से नशा रोकनें सम्बंधित वार्तालाप करें व कैसे जागरूकता कार्यक्रम संचालित करें इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

कार्यक्रम में जिला कल्याण अधिकारी शिमला केवल राम चौहान व तहसील कल्याण अधिकारी शिमला शहरी सुरेंद्र भीमटा व मानव कल्याण समिति चौपाल के निदेशक केशव राम विशेष तौर पर उपस्थित रहे । जिला कल्याण अधिकारी शिमला केवल राम चौहान ने संस्थान के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि शहरों के अंदर जागरूकता कार्यक्रम करवाना भी अपने आप में चुनौती है यहाँ लोगो को एक जगह इकट्ठा करना ही कठिन काम है। संस्था ने पिछले दो माह से कार्य किया है वह संतोषजनक है व आशा है कि सभी के प्रयासों से हम अपने मिशन में सफल होंगे । उन्होंने किशोरों को नशा न करनें की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर बोलते हुए निदेशक केशव राम ने संस्था के अन्य प्रोजेक्ट की जानकारी सांझा की व युवाओ को नशे के खिलाफ बढ़ चढ़ कर आगे आने का आवाहन किया ।

सीपीएलआई योजना के एरिया कॉर्डिनेटर श्री दीपक सुंदरियाल ने किशोरों को नशे की लत के पीछे का विज्ञान पर किशोरों को जानकारी दी और बताया कि किस तरह हम नशे की बीमारी से किशोरों को बचा सकतें हैं । इस अवसर पर , सदस्य कौशल्या देवी , संस्था के ट्रेनर वीरेंद्र कुमार व नीलम चौहान उपस्तिथ रहे । यह जानकारी मानव कल्याण सेवा समिति के मीडिया प्रभारी हिमांशु कुमरा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *