WOW HIMACHAL : अफ्रीका में दर्शकों को अपने गानों से झुमाएंगे सिरमौर के राजीव राजा, पहले हिमाचली गोल्डन यूट्यूब सिंगर भी हैं राजा

सोलन। हिमाचल के युवा सिंगर राजीव राजा 27 अप्रैल को अफ्रीका में लाइव कॉन्सर्ट करने वाले हैं। राजीव पहले हिमाचली कलाकार होंगे जो किसी अफ्रीकी देश देश तंजानिया के दरस्सलाम शहर में लाइव कॉन्सर्ट करेंगे। अपने इस शो को लेकर युवा कलाकार ने कहा कि वह इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित हैं। जिसके लिए वह खासी तैयारी भी कर रहे हैं। कॉन्सर्ट में खुद का प्रतिनिधित्व करने के साथ उन पर अपने प्रदेश व देश के प्रतिनिधित्व का जिम्मा रहने वाला है।

राजीव हिमाचल के जिला सिरमौर से संबंध रखते हैं। सोलन डिग्री कॉलेज से संगीत की शिक्षा हासिल करते समय ही राजीव ने अपने शब्दों को गानों के रूप में लोगों तक पहुंचाना आरंभ कर दिया था। साधारण परिवार से संबंध रखने के बावजूद महज 32 वर्ष की उम्र में वे आज वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी व क्षेत्र की अलग पहचान बनाने में सफल रहे हैं।

राजीव राजा दुबई, दोहा, थाईलैंड, नेपाल आदि देशों में लाइव कॉन्सर्ट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। भारत में ही 20 राज्यों में 500 से अधिक शो वह कर चुके हैं। यारों ने मेरे वास्ते गीत पर अब तक उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म से 900 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। राजा 1.7 मिलियन फॉलोवर के साथ पहले गोल्डन युट्यूबर सिंगर का सम्मान भी हासिल कर गए हैं।

हिमाचली पृष्ठभूमि से आने वाले इस कलाकार ने अब तक 40 से अधिक गानों को गाया है। जिसमें पहाड़ी हिट गाने कलाकार, तेरी गाड़ी, अम्मा, बेवफा, साहिबा री बीबीए शामिल है। बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी हिमाचल के युवा कलाकार को यूट्यूब सेंसेशन अवॉर्ड से सम्मानित कर चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : मंगेतर ही निकला युवती का हत्यारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *