हिमाचल ब्रेकिंग : बीड़ में पैराग्लाइडिंग कर रही वायु सेना के विंग कमांडर की पत्नी पहाड़ी पर गिरी, मौत

धर्मशाला। बीड पैराग्लाइडिंग साइट से पर उड़ान भरने आई एक महिला पायलट की उड़ान के दौरान गिरने से मौत हो गई। मृतक पायलट नोएडा की रहने वाली बताई गई है। उसका पति वायु सेना में विंग कमांडर के पद पर कार्यरत है। दोनों पति—पत्नी हर साल बीड़ में पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने आते थे। बैजनाथ पुलिस मामले की जांच कर रही है।


मिली जानकारी के अनुसार वायु सेना में नोएडा के सेक्टर 25 में रहने वाले विंग कमांडर आशुतोष चोपड़ा अपनी पत्नी रितु चोपड़ा के साथ पिछले छह वर्षों से बीड़ में पैराग्लाइडिंग का आनंद लेने आ रहे थे। इस बर वे पांच अप्रैल को वे बीड़ पहुंचे थे। कल यानी रविवार को दोपहर करीब एक बजे आशुतोष और रितु ने अलग— अलग पैराग्लाइडर से बीड़ से उड़ान भरी, लेकिन कुछ देर बाद ही रितु का अपने पैराग्लाइडर से नियंत्रण हट गया और वह संसाल नामक गांव के नजदीक लगती पहाड़ी पर गिर गई।

रितु के गिरते हुए आशुतोष ने देख लिया था वह तुरंत जमीन पर उतरा और मामले की जानकारी बैजनाथ पुलिस को दी। साथ ही उसने वायु सेना के अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही इंडियन एयरफोर्स को एक हेलीकाप्टर बीड़ पहुंच गया। रितु को रेस्कयू करके बैजनाथ चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद वायुसेना के हेलिकाप्टर से ही आशुतोष, रितु के शव को नोएडा ले कर रवाना हो गए। बैजनाथ के डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : देश को अपना परिवार मानते हैं मोदी, बनाकर देना चाहते हैं विकसित भारत: कटवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *