अर्की (सोलन) ब्रेकिंग : पकड़ा गया खेत में बिजली का करंट दौड़ाने वाला, पड़ोसी की हो गई थी करंट की चपेट में आने से मौत, अदालत ने अग्रिम जमानत याचिका कर दी थी खारिज

सोलन। अर्की में सुझाईला गांव में घर से खेतों के चारों ओर बिजली की तारें लगाकर उसमें करंट दौड़ाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस करंट की चपेट में आकर चम्यावल गांव से सुझाईला गांव खेत में पानी लगाने गए वीरेंद्र कुमार वर्मा की मौत हो गई थी। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी जीतराम ने अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी। जिसे पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर अदालत ने खारिज कर दिया था। पुलिस ने उसे कल उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आज उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि इसी वर्ष 23 मार्च को अर्की पुलिस थाने में चम्यावल निवासी नगीन चंद ने तहरीर देते हुए बताया था कि 22 मार्च की रात उसे उसके पड़ोस में रहने वाले वीरेंद्र कुमार वर्मा की पत्नी रमा वर्मा ने शिमला से फोन करके बताया कि उसका पति सुझाईला गांव में स्थ्ति अपने खेतों में पानी लगाने के लिए गया था।


वह रमा से सुझाईला में खेत पर पहुंचने तक फोन पर बात करता रहा लेकिन अचानक एक चीख के साथ उसका फोन बंद हो गया। इस पर नगीन चंद कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ सुझाइला में वीरेंद्र कुमार वर्मा के खेत पर गए। जहां उन्हें वीरेंद्र का शव बरामद हुआ। आरोप था कि वीरेंद्र के नजदीक के खेत सुझाइला निवासी जीतराम के है। जिसने जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेत पर बिजली के नंगे तार लगा कर उनमें करंट छोड़ रखा था। जिसकी चपेट में आने से वीरेंद्र वर्मा की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

एसपी सिंह ने बताया कि इस मामले में जीतराम के खिलाफ गैर इरादातन हत्या मुकदमा दर्ज करने के बाद उसके गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए। लेकिन जीतराम गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत की शरण में जा पहुंचा जहां उसने अग्रिम जमानत की याचिका दायर कर दी। अदालत ने इस मामले में पुलिस का पक्ष मांगा तो पुलिस ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट अदालत में पेश करने के साथ उससे पूछताछ के लिए उसकी सुर्पुदगी आवश्यक तौर पर मांगी। इस पर अदालत ने जीतराम की अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया। इसके बाद कल पुलिस ने उसे सुझाईला गांव से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

एसपी के अनुसार साठ वर्षीय जीतराम पिछले वर्ष ही विद्युत विभाग से रिटायर हुआ है। अब तक हुई जांच के दौरान पाया गया है कि 22 मार्च को आरोपी ने अपनी फसल की सुरक्षा के लिए अपने घर से फुल वोल्टेज बिजली की तार लगाकर खेतों तक करंट पहुंचाया था। जिसकी चपेट में आने से इसके पड़ोसी वीरेंद्र कुमार की मौक़े पर ही मृत्यु हो गई थी । उन्होंने बताया कि आरोपी जीत राम को आज अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *