नालागढ़ ब्रेकिंग : सिविल चिकित्सालय में जगातखाना निवासी व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने काटा हंगामा
नालागढ़। जगातखाना निवासी एक व्यक्ति की सिविल हास्पिटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा। परिजनों के अनुसार बीती रात नालागढ़ के जगातखाना से एक पेशेंट रात को तबीयत खराब होने की वजह से नालागढ़ अस्पताल में लाया गया। आरोप है कि उस वक्त डॉक्टर वहां पर नहीं थे, सिर्फ वहां पर स्टाफ नर्स मौजूद थी। बिना डॉक्टर से सलाह किए नर्स ने उस व्यक्ति को इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाने के बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। थोड़ी देर बाद परिवार ने जब डॉक्टर को उठाया तो 15 मिनट में ही डॉक्टर ने उनको कोरोना पाजीटिव डिक्लेअर कर दिया। परिवार वालों का यह कहना है की डॉक्टर ने कोरोना टेस्ट नहीं किया तो कोरोना कैसे निकल गया। उन्होंने प्रशासन से मांग की है की इस लापरवाही की जांच की जाए उन्होंने यह भी मांग की है यह जब डॉक्टर वहां मौजूद नहीं थे तो स्टाफ नर्स ने बिना डॉक्टर की मौजूदगी में पेशेंट को इंजेक्शन कैसे लगा दिया। परिवार ने मांग की है कि इसकी सीबीआई जांच हो। ताकि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके।