नालागढ़ न्यूज: विधानसभा क्षेत्र में बसपा भी हुई सक्रिय, कांग्रेस सरकार को घेरा
नालागढ़। जैसे-जैसे लोकसभा चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे हिमाचल प्रदेश में भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही है और इसी के चलते बहुजन समाज पार्टी भी मैदान में आ चुकी है और कांग्रेस और भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने बात कह रही है।
आपको बता दें कि इसी के चलते बहुजन समाज पार्टी द्वारा दून विधानसभा क्षेत्र में एक लोकसभा स्तरीय बैठक आयोजन किया गया था बैठक लोकसभा शिमला से प्रभारी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जहां विस्तार से चर्चा की गईं। वहीं 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डा. बी आर अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम को लेकर भी निर्णय लिया गया । और बैठक के माध्यम से लोकसभा स्तर पर मानपुर में एक डा. बी आर अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें हजारों की तादात लोग शामिल होकर बाबा साहेब का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाएंगे।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए लोकसभा शिमला से प्रभारी विक्रम सिंह ने कहा है कि चाहे देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही हो या भाजपा की सरकार रही है उनके द्वारा बाबा साहब द्वारा संविधान के माध्यम से दिए गए कमजोर, असहाय, गरीब वर्ग के लोगों को आरक्षण को खत्म करने की कोशिश की जा रही है और बाबा साहेब के सपनों को साकार होने नहीं दिया गया है और उन्होंने कहा कि बाबा साहब को मात्र वोट बैंक के लिए ही कांग्रेस और भाजपा इस्तेमाल करती है और जब बाबा साहब के सपनों की बात आती है तो उनके सपनों को तोड़ने की दोनों ही पार्टियों द्वारा कोशिश की जाती है।
उन्होंने कहा है कि बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से जो मजदूर कमजोर वर्ग के लोगों के लिए काम किया था उन्हें अभी तक पूर्ण तौर पर लागू नहीं किया गया है जिसके चलते हिमाचल प्रदेश में भी एससी एसटी ओबीसी के लोगों के लिए नौकरियों में भी अब घोटाले हो रहे हैं उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को कांग्रेस और भाजपा की जन विरोधी नीतियों के लिए जागरूक किया जाएगा और बताया जाएगा कि किस तरह केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की कांग्रेस की सरकार कैसे 10 गारंटीयों के नाम पर लोगों को लालच देकर सत्ता में आती है और सरकार के डेड वर्ष पूरे होने के बाद भी एक भी गारंटी पूरी करने में नाकाम साबित होती है।
वहीं दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा भी लोगों को 15-15 लख रुपए का लालच दिया गया था लेकिन अभी भी उसे पूरा नहीं किया गया है देश को कारपोरेट घरनों के हाथों में बेचा जा रहा है और सरकारी कार्यालय को भी निजीकरण किया जा रहा है और देश को खत्म करने की कोशिश यहां भाजपा द्वारा की जा रही है उनका कहना है कि लोकसभा का चुनाव नजदीक है और लोगों से अपील की है कि दोनों ही पार्टियों को इन लोक सभा चुनावों में अपने मतों का सही से ही ठीक जगह इस्तेमाल करके सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए और एक बार बसपा की सुप्रीमो मायावती को संसद में बेजने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री बनाया जाए और उसके बाद वह बाबा साहब के सपनों को पूरा करने की कोशिश करेंगी।