बिलासपुर न्यूज : भाजपा द्वारा की गई खरीद फरोख्त के कारण पार्टी के स्तर में आई भारी गिरावट : संदीप सांख्यान

सुमन डोगरा, बिलासपुर। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र कांग्रेस के वरिष्ठ संदीप सांख्यान ने भाजपा को नसीहत दी है कि अति उत्साह और घंमड आज तक किसी का नही रहा है, अभिमानी का सिर सदैव झुकता आया है। उन्होंने कहा कि कई गुटों में बंटी भाजपा यदि इस चुनाव को सहजता से ले रही है, तो मुगालते में न रहे।

उन्होंने कहा कि अभी हाल में ही संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में हिमाचल की जनता ने सुशासन पर मोहर लगाकर प्रचंड बहुमत से कांग्रेस के हाथों में सता की बागडोर सौंपी है। तब से लेकर अब तक भाजपा छटपटा रही है, भाजपा का सत्ता जाने का मोह और पाने का लोभ इनके स्तर को इतना गिरा चुका है कि जनता में यह हंसी का पात्र बन गए।

पिछले कुछ दिनों में भाजपा द्वारा की गई खरीद फरोख्त के कारण उनके स्तर में आई भारी गिरावट से भाजपा की हालत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी हो गई है। संदीप सांख्यान ने कहा कि पूर्व में हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों पर एक नजर दौड़ाई जाए तो 25 से 28 विधानसभा क्षेत्र ऐसे थे जिनमें भाजपा के समानांतर उम्मीदवार अपनी गुटबाजी की वजह से उतरे थे, इन बागियों ने भाजपा को पहले भी सबक सिखाने मे कोई कसर बाकि नहीं छोड़ी थी और अब भी उनके हौंसले बुलंद हैं। यही कारण है कि वही टीस आज भी भाजपा के संगठन में साफ दिख रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

आए दिन कांग्रेस को कोसने में लगे भाजपाईयों को अपने गिरेबांन में झांकने की जरूरत है। अगर भाजपा का सबका साथ, सबका विश्वास कारगर होता तो हिमाचल प्रदेश में भाजपा का सूपड़ा साफ नहीं होता। जनता को पता चल चुका है कि इनकी कथनी और करनी आपस में मेल नहीं खाती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

संदीप सांख्यान ने कहा कि अभी हालिया प्रकरण पर नजर दौड़ाई जाए तो भाजपा ने जो कांग्रेस के घर में आग लगाने की कोशिश की है तो उससे उनके खुद के घर को आग लग गई है। अंतर्कलह के कारण भीतर से धधक रही भाजपा की हंसी का दर्द समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं विधानसभा में कांग्रेस से गद्दारी करने वाले और कांग्रेस से निष्कासित 6 विधायकों को भाजपा ने उपचुनावों में टिकट देकर वहीं 6 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के मंडलों में जो फूट उभर कर सामने आई है उससे भाजपा की हार निश्चित है।

भाजपा की इस संगठनात्मक फूट का खामियाजा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भी भाजपा को भुगतना पड़ेगा। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 4 विधानसभा क्षेत्र भी आते हैं जिनमे भाजपा की फूट जग जाहिर है। भाजपा के साथ-साथ धूमल परिवार पर इन स्वार्थी लोगों द्वारा उछाला गया कीचड़ इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में शुमार है जबकि जनता के दिलों में यह बात बैठ गई है कि उनके कीमती वोट से सता में आने वाले दल बदलने के लिए उनको विश्वास में नहीं लेते, किंतु अब इस अहसानफरोशी का बदला लेने का समय आ चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

जनता पूरी तरह से करारा जबाव देने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने कहा कि पूरे हिमाचल प्रदेश में लोकसभा में भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी क्योंकि मोदी के नाम पर वोट मांगने वाले अपने रिपोर्ट कार्ड में विकास के मामले में पूरी तरह से फेल पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *