240 वेब कास्टिंग कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
अल्मोड़ा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफलतापूर्वक संपादन हेतु जनपद की सभी 6 विधानसभाओं के अंतर्गत 460 मतदेय स्थलों पर वेब कास्टिंग की जाएगी। आज विधानसभा रानीखेत के 75, सल्ट के 80 तथा द्वाराहाट के लिए नियुक्त किए गए 85 कार्मिकों सहित कुल 240 वेब कास्टिंग कार्मिकों का प्रशिक्षण विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ। नोडल अधिकारी वेब कास्टिंग रितिका पाल ने सभी कार्मिकों को वेब कास्टिंग के लिए की जाने वाली सभी प्रक्रियाओं को बताया।
यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक
उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक सौंपे गए कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन मतदेय स्थलों पर वेब कास्टिंग की जानी है, उसके लिए नियुक्त कार्मिक अपने मतदेय स्थलों को पहले से ही देख लें एवं इस संबंध में सभी व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें।