सोलन: लोकसभा चुनाव में सर्व कर्मचारी, पेंशनर, श्रमिक बेरोजगार देंगे भाजपा को खुला समर्थन-गोपाल दास
सुख की सरकार में परेशान सभी वर्ग
सोलन। लोकसभा चुनाव अब नजदीक आने ही वाले है जिसको लेकर अब सर्व कर्मचारी, पेंशनर, श्रमिक, बेरोजगार प्रदेश की मौजूदा सरकार से खासे नाराज है और अपनी नाराजगी अब वह जग जाहिर भी करने लगे हैं, बीते कल हिमाचल प्रदेश सर्व कर्मचारी, पेंशनर, श्रमिक, बेरोजगार संघ ने चंडीगढ़ में बैठक आयोजित की, जिसमें हिमाचल पेंशनर्स संगठन के सभी बड़े नेता उपस्थित रहे।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने बताया कि मौजूदा कांग्रेस सरकार से हिमाचल में सभी वर्ग परेशान है। उनका कहना है कि पूर्व जयराम सरकार में प्रदेश के 2 लाख पेंशनरों के लिए कई अनाउंसमेंट हुई थी 65 से 80 साल तक के सभी पेंशनरों को 15% वित्तीय लाभ भी मिला 5 वर्ष में मेडिकल रिवर्समेंट भी मिली परंतु मौजूदा सरकार इन सभी चीजों को बंद कर बैठी है जिसका खामियाजा उन्हें लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा,, अब सर्व कर्मचारी पेंशनर श्रमिक बेरोजगार संगठित हो चुके हैं और हम लोकसभा चुनाव में भाजपा को खुला समर्थन देंगे।
उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी के पास तो उम्मीदवार तक नहीं है जिन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा उन्हीं को अब लोकसभा चुनाव में भी उतार दिया है परंतु उनकी अब यह जुमलेबाजी नहीं चलेगी, और 4 जून को हिमाचल केंद्र के साथ हिमाचल में भी भाजपा ही सरकार बना लेगी।