बैसाखी मेला कसोल कोल डैम में जल क्रीड़ाओं के अलावा बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
हरिद्वार और गंगा नदी के तट पर होने वाली महाआरती की तर्ज पर हुई कसोल गांव में सतलुज की आरती
सुमन डोगरा, बिलासपुर। कसोल गांव में इस वर्ष भी ब्रह्मलीन संत शिरोमणि तपोनिष्ठ परम पूज्य श्री श्री 1008 बाबा जमुना दास जी महाराज की तपोस्थली कसोल घाटी के सतलुज सागर के तट पर सतलुज पूजा व मेष संक्रांति स्नान एवं बैसाखी मेले का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया। कसोल विकास मंच एवं युवक मंडल कसोल द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय बैसाखी मेला कसोल कोल डैम में श्री श्री ट्रस्ट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व श्री कृष्णा इंडिया कंपनी के निदेशक उदय तिवारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने आयोजक सेवानिवृत्त उप निदेशक कृषि डॉ प्रकाश चंद ठाकुर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हरिद्वार और गंगा नदी के तट पर होने वाली महाआरती की तर्ज पर वातारवरण देखने को मिला। स्थानीय बच्चों के लिए सकारात्मकता सोच अपनाने और सही रास्तों को चुनने के साथ उनको मोटिवेट करने को लेकर इस तरह के इवेंट करवाने के लिए आयोजकों को बधाई दी। आयोजक डॉ प्रकाश चंद ठाकुर ने सभी को बैसाखी मेला कसोल की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया कि कोल डैम में धार्मिक दृष्टि से पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा और आने वाले समय में स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के साधन भी होंगे। कहा कि क्षेत्र में आने वाले समय में यह उत्सव ऐसा इवेंट होगा कि जिसमें, एडवेंचर स्पोर्टस, और वाटर स्पोर्टस के माध्यम से आर्थिकी को सुदृढ़ करने के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने के प्रयास किये जाएगें। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सरकार से योजनाए लागू करने का खाका तैयार किया जाएगा।
मेले के दौरान कबड्डी प्रतियोगिता, लड़के व लड़कियों की जल क्रीड़ा स्पर्धा, महिला मंडल दवारा सांस्कर्तिक कार्यक्रम के अलावा एनटीपीसी साई स्पोर्ट की खिलाडियों दौरा जल क्रीड़ा आदि का आयोजना हुआ।जिनमे साई एनटीपीसी वाटर स्पोर्ट्स सेंटर बरमाणा की खिलाड़ियों ने कयाकिंग की 500 मीटर की प्रतियोगिता में मनु ठाकुर ने गोल्ड, एंजलीना ने सिल्वर और मीनाक्षी ने ब्रॉन्ज जीता। वहीं क्याक के टू 500 मीटर की रेस में मनु ठाकुर और साइना ठाकुर ने गोल्ड, आर्य ठाकुर और मीनाक्षी की जोड़ी ने सिल्वर तथा एंजलीनाऔर दृष्टि को ब्रॉन्ज़ हासिल कर पाई। कैनोइंगकी 500 मीटर की रेस में पालक रघुवंशी ने गोल्ड, सानिया ने सिल्वर और दिया को ब्रॉन्ज मिला।
कब्बडी में कसोल विजेता रहा, रोप क्लाइम्बिंग में शिवोम प्रथम और ऋषव दूसरे स्थान पर रहा। तैराकी में लड़कों के वरिष्ठ वर्ग में राकेश प्रथम, आदर्श दूसरा स्थान और कनिष्ठ वर्ग में पहले व दूसरे ग्रुप में क्रमसः अनीश, निखिल प्रथम कर्ण और सचिन द्वितीय स्थान पर रहे। इसके अलावा खेल प्रतियोगिता में महिला मंडल, कोल वैली पब्लिक स्कूल नैहर-हरनोड़ा के छात्र-छात्राओं व अन्य स्थानीय विद्यालय के बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
आध्यात्मिक शोभायात्रा मंदिर कसोल से सतलुज सागर तक की गई। फिर सतलुज नदी किनारे मां सतलुज की कई संख्या दीपों के साथ आरती की गई। भजन संध्या व जागरण का आयोजन भी हुआ। आयोजकों द्वारा कोल डैम तट को पूरी तरह से सजा दिया गया था ताकि जलाशय में नौका चलाने और नौकायन के करतबों को लोग देख सकें। मुख्यातिथि ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।