सोलन न्यूज: कंडाघाट का युवक और भावानगर की युवती 12.26 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार
सोलन। पिछले पांच छह सालों से कंडाघाट के युवाओं को नशा परोस रहे युवक को उसकी सहयोगी किन्नौर के भावानगर निवासी युवती को सोलन पुलिस की स्पेशल टीम ने कंडाघाट के एक होटल से 12.26ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस द्वारा जिला में नशा तस्करों विशेषत: चित्त व हैरोईन और अन्य नशीली दवाईयों/पदार्थों की तस्करी करने वालों पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि समाज के युवा वर्ग को नशे के इस कुचक्र से बचाया जा सके।
इसी क्रम में दिनांक 20 अप्रैल को जिला पुलिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि कण्डाघाट क्षेत्र के देहूं चौकी स्थित एक होटल में एक युवक व युवती ठहरे हुये हैं, जो काफी समय से चिट्टा/हेरोईन की अवैध खरीद-फरोक्त के धन्धे मे संलिप्त है।
इस समय भी इन दोनों के पास चिट्टा/हेरोईन की भारी खेप है, जिसे यह कण्डाघाट क्षेत्र में छात्रों/युवाओं को सप्लाई करने की फिराक में है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस की स्पैशल टीम द्वारा देहुं चौकी (कण्डाघाट) स्थित उक्त होटल से आरोपी 29 वर्षीय उवेद खान निवासी कण्डाघाट और किन्नौर के भावानगर 23वर्षीय युवती को 12.26 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया। उन्हें आज अदालत में रिमांड के आवेदन के साथ पेश किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान ज्ञात हुआ है कि आरोपी उवेद खान एक बहुत बड़ा चिट्टा नशा तस्कर है जो इससे पहले भी नशा तस्करी में सलिप्त रहा है तथा इसके विरूद्ध थाना आनी जिला कुल्लू, थाना बालुगंज शिमला, थाना सदर सोलन तथा पंजाब के थाना लालड़ु में चरस तथा चिट्टा तस्करी के मामले दर्ज है, जिनमे इस आरोपी से 415 ग्राम चरस व 35.25 ग्राम चिट्ठा बरामद हुआ था। इसके अतिरिक्त जांच के दौरान यह भी पाया गया है कि यह आरोपी कंडाघाट क्षेत्र में पिछले करीब 5-6 सालों से नशा तस्करी के कारोबार में सक्रिय है