सिरमौर के राजगढ़ में गरजे सुक्खू : लोकतंत्र की हत्या का प्रयास कर रही भाजपा
राजगढ़। प्रदेश कांग्रेस सरकार का पहला मकसद साल 2027 तक प्रदेश को आत्मनिर्भर व साल 2032 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है । जिसके लिए वर्तमान सरकार लगातार प्रयास कर रही है । अपने 15 महीने के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग का सामाजिक एवं आर्थिक विकास हो सके।
यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राजगढ़ के नेहरू मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मानसून के समय इस सदी की सबसे बड़ी आपदा आई जिसने पूरे हिमाचल को हिला कर रख दिया । और प्रदेश सरकार ने उस समय आपदा से पीड़ित हर व्यक्ति तक रिकार्ड समय में राहत पंहुचाने का काम किया जिसकी देश भर के मीडिया व यहां तक की भाजपा नेताओं ने भूरी भूरी प्रशंसा की इतना ही नहीं सरकार ने प्राकृतिक राहत से पीड़ित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए दशकों पुराने राहत नियम कानूनों में बदलाव तक किया है ताकि पीड़ितो को और अधिक वित्तिय सहायता प्रदान की जा सके ।
हिमाचल प्रदेश की जनता जनभावनाओं को राजनीति की मंडी में खरीदने वाली पार्टी को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव सांसद का नहीं अपितु एक विचारधारा का है। इसलिए जनभावनाओं की कद्र करने वाली कांग्रेस को विजयी बनाएं और पैसों के दम पर कुर्सी हथियाने वाली भाजपा को सबक सिखाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को मत देकर विधानसभा में बहुमत दिया। लेकिन भाजपा ने जनमत को चुराने का प्रयास किया, वह भले ही राज्यसभा की एक सीट चुराने में कामयाब रहे मगर उनका ऑपरेशन लॉट्स सफल नहीं हो पाया।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आम आदमी की सरकार है और गरीब व अंतिम आदमी के भले के लिए कार्य कर रही थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सुख आश्रय योजना, पहली कैबिनेट में ओपीएस लागू की अब जब महिलाओं को 1500 रुपए दिए जा रहे है तो उसमें भाजपा बाधा डालने का प्रयास करती रही, जिसमें वह सफल नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने फार्म भरने की अनुमति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र महिलाओं को जून महीने में तीन हजार रुपए उनके खातों में डाल दिए जाएंगे। कांग्रेस सरकार ने देश में पहली बार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के दूध को समर्थन मूल्य प्रदान किया। उन्होंने भाजपा पार्टी व उनके तीनों सांसदों पर आरोप लगाया कि प्रदेश की ऐतिहासिक त्रासदी में केन्द्र सरकार व उन्होंने कोई मदद नहीं की। सुक्खू ने कहा कि भाजपा देश में लोकतंत्र की हत्या का प्रयास कर रही है ।
और प्रदेश भाजपा सत्ता में आने के हसीन सपने देख रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिया है और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी स्थाई व मजबूत सरकार चला रही है । जोकि पूरे पांच साल तक चलेगी और उधर भाजपा धन,बल ,साजिश व षड़यंत्र के बल पर कांग्रेस सरकार को गिराने का पूरा प्रयास कर रही है । मगर भाजपा इसमें कभी कामयाब नही हो पाएगी उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव में धर्म,सुरक्षा,सहित अन्य ऐसे मुद्दे उठाने की आदि हो गई है ।जिससे वोट के लिए जन भावनाओं से खेला जा सके और ऐसे में आज के मूल मुद्दे गौण हो गये है ।
उनका कहना था कि भाजपा जहां वोट से नहीं जीत पाती वहां नोट के दम पर सत्ता हासिल करने का प्रयास करती है महाराष्ट्र व कर्नाटक के बाद अब हिमाचल में भी नोट के दम पर सत्ता हथियाने का प्रयास किया जा रहा है । मगर यहां भाजपा का आप्रेशन लोटस फेल हो गया । उन्होंने कहा कि आजादी के बाद शायद यह पहला मौका होगा जब निर्दलीय विधायक इस्तीफा देने के लिए भूख हड़ताल कर रहे हैं
इस अवसर पर पांवटा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले मनीष ठाकुर ने आप पार्टी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें माला पहनाकर कांग्रेस में विधिवत शामिल किया। वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ यहां पहुंचे थे।
इस अवसर पर कांग्रेस में पुनः शामिल होने के जीआर मुसाफिर आज पहली बार कांग्रेस के मंच दिखे और उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में जमकर शेरो शायरी की और उनके समर्थक मंच पर सक्रिय दिखे। नेहरू मैदान में आयोजित इस जनसभा में पच्छाद कांग्रेस अच्छी भीड़ जुटाने में कामयाब रही।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जीआर मुसाफिर, विनोद सुल्तानपुरी, दयालप्यारी, आनन्द परमार ने भी विचार व्यक्त किए, जबकि मंच संचालन दिनेश आर्य व चंद्रशेखर ठाकुर ने किया।