उत्तराखंड ब्रेकिंग : VIDEO/ नैनीताल जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने में जुटा वायुसेना का MI-17 हेलीकाप्टर, भीमताल झील से पानी लिफ्ट कर डाल रहा आग पर
हल्द्वानी। नैनीताल जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने के लिए आज से सेना के एमआई —17 हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने आज से भीमताल झील से पानी भरकर जंगलों में पानी डालने का काम करना शुरू कर दिया है।
देखें भीमताल झील से पानी उठाता वायुसेना का एमआई —17
पहले यह हेलीकाप्टर उन जंगलों में पानी छिड़क रहे हैं जहां आग ज्यादा भयंकर रूप ले चुकी है।वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने शनिवार से भीमताल झील से पानी भरकर जंगलों में पानी डालने का काम करना शुरू कर दिया। शनिवार की सुबह वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर डाला।
देखें जंगलों में लगी आग पर क्या बोले सीएम धामी
वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद ली गई है। मेलकानी के अनुसार हेलीकॉप्टर ने अभी तक पांच बार झील से पानी भरकर जंगलों में लगी आग पर डालना शुरू कर दिया है।
हेलीकाप्टर के साथ वन विभाग के कर्मचारी भी आग बुझाने में लगे हुए हैं। आग से भीमताल, पाइंस, रानीबाग, सातताल, बेतालघाट और रामगढ़ के जंगलों की वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है।