बिलासपुर न्यूज : निर्झर ने बुजुर्ग मतदाताओं के घरों में जाकर मतदान की अपील की
सुमन डोगरा, बिलासपुर। जिला बिलासपुर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रतन चंद निर्झर ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत 2 दिन में पांच पोलिंग स्टेशनों में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। यह जानकारी जिला स्वीप नोडल अधिकारी हेमंत नेगी ने दी।
उन्होंने बताया कि रतन चंद निर्झर ने अपने यात्रा के पहले दिन ऋषिकेश, बेहनाजट्टा, विजय पुर पोलिंग स्टेशनों की यात्रा की जहां उन्होंने संबंधित पंचायत स्कूलों में लोगों को जागरूक किया। अपनी यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने ज्योरा और बलघाड़ पोलिंग स्टेशनों के अंतर्गत संबंधित पोलिंग स्टेशनों के स्कूलों पंचायत घरों में लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। उन्होंने इस दौरान रास्तों में वृद्ध मतदाताओं के घरों में जाकर मतदान की अपील की।
कुछ अलग करने की चाहत थी मन में
बिलासपुर में स्वीप के प्रभारी सहायक लोक संपर्क अधिकारी हेमंत नेगी का कहना है कि उनके मन में इस दिशा में कुछ अलग करने की चाहत थी। और इसी दौरान रतन चंद निर्झर उनके पास आए और इस बात पर चर्चा हुई और उन्होंने इस यात्रा को करना स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि रतन चंद निर्झर द्वारा आरंभ की गई इस यात्रा को बहुत बेहतर रिस्पांस मिल रहा है।