हिमाचल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पहुंचे उत्तराखंड के महासू धाम
त्यूनी (देहरादून)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के डिप्टी स्पीकर विनय कुमार शनिवार को सपरिवार महासू धाम हनोल पहुंचे। उन्होंने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
शिमला से शनिवार दोपहर हनोल पहुंचे डिप्टी स्पीकर ने कहा महासू देवता दो प्रदेशों को धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक नाते रिश्तेदारी से जोड़ते हैं। कहा कि हिमाचल और उत्तराखंड को जोड़ने वाले जेपीआरआर राजमार्ग पांवटा से लेकर सनेल और हाटकोटी से लेकर रोहड़ू, शिमला तक डबल लेन बन चुका है, लेकिन उत्तराखंड की सीमा में 40 किमी लंबा मार्ग अभी भी संकरा और तंग है।
इसके चौड़ीकरण के लिए उत्तराखंड सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय से वार्ता की जाएगी। इसके विस्तारीकरण से दोनों प्रदेशों को आवागमन के साथ ही व्यावसायिक लाभ मिल सकेगा।
मंदिर समिति ने डिप्टी स्पीकर का स्वागत किया। इस दौरान राजस्व उप निरीक्षक हनोल श्याम सिंह तोमर, मंदिर समिति प्रबंधक नरेंद्र नौटियाल, विक्रम राजगुरु, जय किशन, रोशन लाल, ललित, हरिश्चंद्र नौटियाल आदि मौजूद रहे।