ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल के जंगल में लगी आग को काबू करने के लिए एनडीआरएफ की प्लाटून ने मोर्चा संभाला
हल्द्वानी। नैनीताल के जगंलों में लगी आग बुझाए हीं बुझ रही है। एयर फोर्स के एमआई —17 हेलीकाप्टर के बाद अब यहां के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ को जंगलों में उतार दिया गया है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक एनडीआरएफ की टीम नैनीताल के मनोरा रेंज, भवाली, भीमताल और आसपास के क्षेत्र के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने का काम करेगी।
नैनीताल मनोरा रेंज के रेंजर मुकुल शर्मा ने बताया, “अभी भी जंगलों के कई हिस्सों में भीषण आग लगी हुई है, जिस पर काबू पाने के लिए गदरपुर सेंटर से एनडीआरएफ एक प्लाटून को आग बुझाने के लिए बुलाया गया है।”
गौरतलब है कि जनपद के जंगल इन दिनों भीषण आग झेल रहे हैं। इससे वन संपत्ति का तो नुकसान हो ही रहा है वन्य प्राणियों की भी जान जा रही है।