बिलासपुर क्रिकेट संघ द्वारा क्रिकेट अकैडमी के ट्रायल संपन्न, कुल 80 खिलाड़ियों का किया गया चयन

सुमन डोगरा, बिलासपुर। बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहणू क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को बिलासपुर क्रिकेट संघ द्वारा क्रिकेट अकैडमी के ट्रायल का आयोजन किया गया। बिलासपुर क्रिकेट अकैडमी में चयनित होने के लिए नवोदित खिलाड़ियों का सैलाब उमड़ा।


नए खिलाड़ियों के चयन के लिए एचपीसीए हैड कोच तथा बीसीसीआई लेवल-3 कोच अनुजपाल दास विशेष तौर पर बिलासपुर आए थे। उन्होंने सभी बच्चों की कला का परखा। कोविड के करीब दो साल बाद क्रिकेट अकैडमी की नई भर्ती के लिए बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। ट्रायल प्रक्रिया रविवार को सुबह नौ बजे से शुरू हो गई थी। अभिभावक अपने बच्चों को लेकर समय पर लुहणू क्रिकेट मैदान पहुंच गए थे। मैदान के प्रेक्टिस एरिया में चयन प्रक्रिया शुरू हुई।


इस अकैडमी के लिए कुल अस्सी सीटें भरी जानी हैं। लेकिन यहां पर रविवार को करीब तीन सौ बच्चे अपना भाग्य आजमाने के लिए बिलासपुर पहुंचे। बच्चों को ट्रायल देते हुए तथा इंतजार कर रहे अभिभावकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए बिलासपुर क्रिकेट संघ द्वारा विशेष प्रबंध किए गए थे। बच्चों ने बाउलिंग, बैंटिग तथा विकेट कीपर के ट्रायल दिए। वहीं बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव और बीसीसीआई सीनियर टूर्नामेंट सेलेक्शन कमेटी सदस्य विशाल जगोता ने चयन प्रक्रिया और क्रिकेट अकेडमी की पूरी जानकारी सांझा की।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : ततैयों के हमले में महिला की मौत

विशाल जगोता ने बताया कि इस बार बच्चों की तादाद उम्मीद से ज्यादा रही है। इसमें केवल अस्सी बच्चों का चयन किया गया है। जिसमें साठ लड़के और बीस लड़कियां खिलाड़ी चयनित की गई हैं। उन्होंने बताया कि दो दिन बाद खेल सत्र शुरू हो जाएगा। यहां पर लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग कोच, फिजियो और ट्रेनर हैं ताकि बच्चों पर ज्यादा से ज्यादा
ध्यान दिया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी

विशाल जगोता ने बताया कि बिलासपुर के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर दस्तक दे चुके हैं जबकि दो खिलाड़ी रोहित ठाकुर और आदित्य कटारिया नेशनल क्रिकेट अकैडमी एनसीए में प्रशिक्षण शिविर लगाने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि अकैडमी में बच्चों को क्रिकेट से संबंधित अत्याधुनिक खेल उपकरणों से खेलने का अवसर प्रदान किया जाता है। यही नहीं बच्चों को बाॅलिंग मशीन से भी प्रेक्टिस करवाई जाती है।

विशाल जगोता ने बताया कि लड़कियों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है जबकि सभी बच्चों को खेल किट और स्पोटर्स संबंधी सारा सामान बिलासपुर क्रिकेट एसोशिएशन की ओर से उपलब्ध करवाया जाता है। वहीं जबकि ट्रायल्स के मुख्य संयोजक व एचपीसीए हैड कोच अनुज पाल दास ने भी बच्चों के उत्साह को क्रिकेट के भविष्य के लिए अच्छे संकेत बताया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर, पूर्व में गिरफ्तार सोलन के तीन युवकों ने बताया था नाम

उन्होंने कहा कि बिलासपुर की आवोहवा क्रिकेट के लिए माकूल है तथा यहां पर क्रिकेट की सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं। इस अवसर पर चयनकर्ताओं में आरके रघु, उमेश गौतम, महेंद्र चंदेल, विशाल रतवान, सतीश ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, आशीष कपिल, मोहम्मद साजिद, अनिरूद्ध, दीपक, पंकज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *