गुड न्यूज : ऋषिकेश के अमितग्राम गुमानीवाला में ग्रामीणों के आगे झुकी सरकार, अंग्रेजी शराब ठेका बंद

ऋषिकेश। अमितग्राम गुमानीवाला में मंगलवार को शराब की दुकान खुलने पर ग्रामीण भड़क गए। गुस्साए ग्रामीणों ने शराब की दुकान के बाहर जमकर हंगामा काटा। उन्होंने दुकान का होर्डिंग भी फाड़ दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने ऋषिकेश-हरिद्वार नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। आंदोलन के चलते शराब की दुकान को बंद करना पड़ा।

आबकारी निरीक्षक के लिखित में आश्वासन देने पर ग्रामीण मानें। अमितग्राम गुमानीवाला में पहले से ही शराब की दुकान खुलने का विरोध चल रहा है। ग्रामीण डीएम तक को पत्र भेज कर शराब की दुकान नहीं खोलने की मांग कर चुके हैं। बावजूद इसके अमित ग्राम गुमानीवाला में अंग्रेजी शराब की दुकान खोल दी गई है। दुकान खुलने के बाद से ग्रामीण गुस्से में है।

मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण अंग्रेजी शराब की दुकान के बाहर पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर हंगामा किया। सड़क पर बैठकर ट्रैफिक को जाम कर दिया। शराब की दुकान होर्डिग्स फाडकर शटर को तोड़ने की कोशिश भी की गई। सूचना मिलने पर शराब के ठेकेदार ने पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस की भी ग्रामीणों के साथ बहस हुई। आखिरकार शराब की दुकान का शटर ग्रामीणों के गुस्से के आगे बंद करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

मौके पर एसडीएम कुमकुम जोशी,सीओ संदीप नेगी, कोतवाल शंकर सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और आंदोलनकारियों को समझाया। इस दौरान आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने ग्रामीणों को लिखित में इस स्थान पर ठेका नहीं खोलने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुये। महिला आंदोलनकारी विजय नौटियाल ने बताया कि सरकार पहले ही अमित ग्राम में कचरा निस्तारण प्लांट जबरदस्ती आबादी के क्षेत्र में लगाने का काम कर चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

राजेंद्र गैरोला और पार्षद विपिन पंत ने कहा कि शराब की दुकान क्षेत्र में नहीं खोलने दी जाएगी। प्रदर्शनकारियों में ‌विरेंद्र रमोला, विपिन पंत, सुरेंद्र मोघा, निर्मला उनियाल,उषा चौहान, विकास सेमवाल, विजय जुगलान,रोमा सहगल आदि शामिल थे। मौके पर उप जिलाधिकारी कुमकुमजोशी पुलिस क्षेत्रा अधिकारी संदीप सिंह नेगी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट भारीपुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *