उत्तराखंड ब्रेकिंग : नाबालिग का अपहरण कर बंधक बनाकर शादी कराने का आरोपी वकील गिरफ्तार
विकासनगर। षड्यंत्र रचकर नाबालिग को बहला-फुसला कर अपहरण करने और बंधक बनाकर शादी करवाने के प्रयास के आरोप में पुलिस ने एक वकील को गिरफ्तार किया है।
मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को छुड़ा चुकी है। मामले की जांच और पीड़िता की मां के बयानों के बाद आरोपी वकील का नाम सामने आया था।
बीते 26 अप्रैल को एक महिला ने कोतवाली विकासनगर में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया कि उनकी नाबालिग बेटी को मिंटू और कुछ लोग एक गाड़ी में जबरदस्ती बहला-फुसलाकर भगा ले गए। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मिंटू और अन्य के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी मिंटू निवासी जुडली को 27 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और किशोरी को भी उसके चंगुल से छुड़ा लिया। इसके बाद किशोरी की मां ने न्यायालय में बयान दर्ज कराए। बयान में मां ने वकील रईशुद्दीन सिद्दकी निवासी कैनाल रोड हरबर्टपुर के अपहरण में शामिल होने की बात कही।
पुलिस के मुताबिक जांच में भी सामने आया कि वकील रईशुद्दीन ने षड्यंत्र रचकर किशोरी का जुडली से अपनी गाड़ी से अपहरण किया। इसके बाद आरोपी ने नाबालिग को अपने घर में बंधक बनाकर रखा और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि आरोपी वकील किशोरी की आरोपी मिंटू से शादी करवाना चाहता था।
जांच के बाद मामले में धाराओं में बढ़ोतरी करते हुए बुधवार को आरोपी वकील को उसके घर हरबर्टपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। जिस गाड़ी से नाबालिग का अपहरण किया गया था, उसे भी उसके दूसरे घर आसनबाग हरबर्टपुर से कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।