पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की चेतावनी के बाद हरकत में आया एन एच विभाग

 सडक किनारे नाली खोलने और झाड़ी कटान का कार्य हुआ शुरु 

एस एस कपकोटी 

अल्मोड़ा -अल्मोड़ा में नेशनल हाईवे में सड़क किनारे की नालियां मलबे से पटी पड़ी हैं जिस कारण सारा गन्दा पानी सड़क से होते हुए लोगों के घरों में घुसता है,इसके साथ ही सड़क किनारे उगी झाड़ियां सड़कों में लटकी रहती हैं तो कभी भी दुर्घटना का सबब बन रहा है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर बीते दिनों पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर इन सब समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के भीतर न होने पर चक्काजाम की चेतावनी लिखित रूप से दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

जिसके बाद विभाग ने आनन फानन में एन पी बिल्ड वेल कंपनी गाजियाबाद के ठेकेदार राजीव सिंह जिनकी कंपनी का 5 वर्ष तक रखरखाव का अनुबंध विभाग के साथ है को अल्मोड़ा बुलाया और विगत दिवस से नाली खोलने और झाड़ी कटान का कार्य प्रारम्भ करवाया। 

 कर्नाटक ने कहा कि जब विभाग के द्वारा पांच साल तक सड़कों की देखरेख का कार्य ठेकेदार को सौंपा गया है तो क्यों समय समय पर नेशनल हाईवे के किनारे की नालियों को दुरूस्त करने और झाड़ी कटान का काम नहीं किया जाता?जबकि ठेकेदार को इसके लिए विभाग भुगतान भी कर रहा है।

 उन्होंने कहा कि जिस चीज में जनता के टैक्स की कमाई लग रही है वहां पर लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा का विभाग के अधिकारियों को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए और  समय समय पर स्वयं सड़कों की मरम्मत, सुधारीकरण, नालियों को खोलने,झाड़ी कटान का काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग एवं ठेकेदार यह जान लें कि बार बार विभाग को इस सम्बन्ध में बोला नहीं जाएगा। ठेकेदार एवं विभाग अपनी जिम्मेदारी स्वयं समझे और समय समय पर सड़कों की देख रेख का कार्य स्वत: संज्ञान लेकर करें। बारहाल पूर्व दर्जा मंत्री के हस्तक्षेप के बाद नाली खोलने और झाड़ी कटान का कार्य प्रारम्भ होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *