बागेश्वर न्यूज : करंट लगने से लाइनमैन झुलसा

बागेश्वर। कपकोट में रविवार की सुबह 11 बजे बांसे में बिजली की लाइन में काम करते समय ऊर्जा निगम का एक लाइनमैन ऊपर से जा रही दूसरी लाइन से फैले करंट की चपेट में आ गया। वह पोल पर ही चिपक गया।

दूसरी लाइन का शटडाउन लेने के बाद वह नीचे गिरा। घायलावस्था में उन्हें साथी उसे सीएचयी कपकोट लाए। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। कपकोट तहसील के सूपी निवासी 48 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र कृपाल सिंह रविवार को बांसे में पोल पर चढ़कर मरम्मत कार्य कर रहे थे।

इसी दौरान ऊपर से जा रही पर्वतीय पावर लिमिटेड की लाइन से करंट फैल गया और इसकी चपेट में लाइनमैन आ गया। वह पोल पर ही चिकप गया। अन्य कर्मचारियों ने इसकी सूचना सब स्टेशन को दी। बाद में दूसरी लाइन का भी शटडाउल लिया गया। इसके बाद लाइनमैन पोल से नीचे गिर गया। वह बुरी तरह झुलस गया।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

घायलावस्था में उन्हें सीएचसी कपकोट लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में लाइनमैन का इलाज चल रहा है। इधर ऊर्जा निगम के एसडीओ एसएस भंडारी ने बताया कि पीपीएल की लाइन से करंट लगने से लाइनमैन उसकी चपेट में आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

उधर पीपीएल के प्रबंधक राजेश उपाध्याय ने कहा कि ऊर्जा निगम की लाइन के ऊपर से उनकी लाइन जरूर जा रही है, लेकिन वह बिजली ऊर्जा निगम को देते हैं। अपनी लाइन में काम करने से पहले विभाग ने दोनों लाइनों का शटडाउन लेना चाहिए था। उनके विभाग की इसमें कोई लापरवाही या गलती नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *