ब्रेकिंग उत्तराखंड : हिमालयन हास्पिटल में ब्लैक फंगस के एक और मरीज ने तोड़ा दम, प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या हुई 7
देहरादून। यहां के जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हास्पिटल में भर्ती ब्लैक फंगस के एक और मरीज की आज मौत हो गई। ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किए जाने के बाद इसके मरीज की मौत का यह पहला मामला है। इसी चिकित्सालय में इससे पहले एक और मरीज ने दम तोड़ दिया था। इस प्रकार गढ़वाल मंडल में ब्लैक फंगस से मरने वालों की संख्या सात पहुंच गई है। नोडल अधिकारी डॉक्टर संजोय दास ने बताया कि हिमालयन हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस संक्रमितकुल 15 मरीज भर्ती किए गए थे। बीती 19 मई को एक मरीज की मौत हुई थी। शनिवार को भी ब्लैक फंगस संक्रमित एक अन्य मरीज की मौत हुई है। यहां से चार मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में नौ मरीजों का उपचार चल रहा है। यहां आने वाले मरीजों में उत्तराखंड से नौ और उत्तर प्रदेश से छह मरीज शामिल हैं।