सोलन ब्रेकिंग: 12 फरवरी से लापता बुजुर्ग का कंकाल घर से 200 मीटर दूर जंगल से बरामद, पेड़ और गले में बंधे गर्मपट्टी के टुकड़े भी मिले

सोलन। 12 फरवरी से लापता एक बुजुर्ग के शव का अस्थिपंजर घर से लगभग दो सौ मीटर दूर जंगल में झाड़ियों के बलच से बरामद हुआ है। मृतक के बेटे ने उनकी शिनाख्त की है। मामाला सपरून पुलिस चौकी के अंतरग आने वाले देवठी क्षेत्र के नौरा गांव का है। हालांकि मृतक के परिजनों ने मृतक की मौत को लेकर किसी पर कोई संदेह नहीं जताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है। पुलसि प्रकरण की जांच में लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : ततैयों के हमले में महिला की मौत

सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार देवठी क्षेत्र के नौरा गांव निवासी सोनू कुमार ने कल सपरून पुलिस चौकी को सूचना दी कि इसी वर्ष 12 फरवरी से लापता उसके पिता का शव जंगल में झाड़ियों के बीच पड़ा है। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कंकाल में तब्दील हो चुके कंकाल को झाडियों से बाहर निकालवाया।

पुलिस के अनुसार शव की शिनाख्त नौरा खांडोल गांव निवासी सीताराम के रूप में हुई। जो 12 फरवरी से लापता थे। उनके पुत्र सोनू कुमार ने बताया कि उसके पिता 12 फरवरी को अपना मोबाइल घर पर ही छोड़कर कहीं चले गए थे। उस समय उनके पैर में एक गर्म पट्टी बंधी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

एसपी के अनुसार सीताराम का कंकाल उनके घर से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर जंगल के बीच झाड़ियों से बरामद हुआ। जिस स्थान पर ककांल पड़ा हुआ था। उसके ठीक ऊपपर ढलान के साथ खड़े एक पेड़ पर गर्म पट्टी का फंदा व उससे लटकता एक टुकड़ा भी बरामद हुआ। इसी गर्म पट्टी का एक टुकड़ा कंकाल के गले में भी बंधा हुआ मिला।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मकान में चल रही थी अवैध शराब पार्टी, 40 युवक व 17 युवतियां गिरफ्तार, ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की बोतलों का जखीरा भी मिला

जिसे सीताराम के बेटे सोनू कुमार ने पहचाना। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सीताराम ने आत्महत्या कर ली होगी। पुलिस ने फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुलावाया। इसके बाद शव का पंचनामा करवा कर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया। फिलहाल मृतक सीताराम के परिवार के किसी भी सदस्य ने उसकी मृत्यु को लेकर किसी पर कोई संदेह नहीं जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *