राजगढ़ न्यूज : श्री ब्राह्मण समाज कल्याण सभा ने राजगढ़ में धूमधाम से मनाई भगवान परशुराम जंयती एवं अक्षय तृतीया
राजगढ़। श्री ब्रहामण समाज कल्याण की राजगढ़ इकाई द्वारा राजगढ़ में आज भगवान परशुराम जंयती एवं अक्षय तृतीया का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री ब्राह्मण समाज कल्याण सभा की राजगढ़ इकाई के अध्यक्ष हरदेव भारद्वाज ने बताया कि इकाई द्वारा यहां पिछले वर्ष से इस कार्यक्रम को आरंभ किया गया था ।
इसी कड़ी में आज यहा सर्व प्रथम क्षेत्र के प्रसिद्ध आराध्य देव शिरगुल महाराज के मंदिर परिसर में विश्व की प्राकृतिक आपदा से रक्षा व क्षेत्र की सुख शांति व आम जन मानस के कल्याण के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो लोगों ने पूर्णाहुति देकर करके पुण्य कमाया।
उसके बाद भगवान परशुराम की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई । उसके बाद शिरगुल मंदिर से शिरगुल चौक राजगढ़ तक पांरपरिक वाद्ययंत्रों के साथ भगवान परशुराम की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली गई ।
इसके बाद शिरगुल चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आचार्य सुभाष शर्मा,विधायक रीना कश्यप, चित्रा सिह,राजेंद्र ठाकुर, निहाल रापटा,विजय भारद्वाज,व विकल्प ठाकुर ,सहित अनेक वक्ताओं ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा बताए गये मार्गो पर चलने का आवाहन किया और ब्रहामण के समाज के प्रति कर्तव्य पर संबोधन किया और अपनी सनातन संस्कृति के संवर्धन एवं संरक्षण पर बल दिया । इस मौका पर श्याम शर्मा अध्यक्ष राष्ट्रीय श्री ब्रहामण कल्याण सभा भी उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गो के लोगो व समाज के विभिन्न संगठनो के पदाधिकारियों ने भाग लिया व इसमे अपना सहयोग दिया । इस मौका पर पूर्व सैनिक संगठन राजगढ़ द्वारा मीठे पानी की छबील लगाई गई ।