सेना को कमज़ोर कर रही है अग्निवीर योजना : संदीप सांख्यान

सुमन डोगरा,बिलासपुर। अग्निवीर योजना देश के युवाओं के साथ बड़ा धोखा है यह कहना है प्रदेश कांग्रेस मीडिया कॉर्डिनेटर व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप सांख्यान का। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने देश मे सेना की भर्ती के लिए आज़ादी के उपरांत हमेशा ठोस कदम बनाए थे और देश के सैनिकों की मान-प्रतिष्ठा के लिए कांग्रेस हमेशा वचनबद्ध रही, लेकिन मौजूदा भाजपा की केंद्र सरकार ने सैनिकों की भर्ती के अग्निवीर जैसी योजनाओं को थोप पर देश की सेना और सैनिकों से खिलवाड़ किया है। इतना ही नहीं देश मे अग्निवीर योजना के खिलाफ चला आंदोलन जबरदस्ती केंद्र सरकार ने दबा दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

संदीप सांख्यान ने कहा कि इस योजना से देश की सेना की वीरता पर सवाल उठने लाज़मी है। उन्होंने अग्निवीर योजना पर सवाल उठाते हैं हुए कहा है कि जिस तरह से भाजपा व केंद्र सरकार की सोच हमेशा देश को दुर्भाग्यपूर्ण व्यवस्था में ले जाती है यह योजना भी ऐसी ही है।

Reaction Video : फुल वीडियो …भाजपा नेत्री रश्मिधर सूद का मजेदार मीम हो रहा वायरल । SJ TV । Satymev Jayte

संदीप सांख्यान ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र साफ तौर पर इस योजना के विरोध में है, कांग्रेस के घोषणापत्र, ‘न्याय पत्र’ में पार्टी के सत्ता में आने पर इस योजना को वापस लेने के वादे का भी उल्लेख भी है और कांग्रेस इसे निभाएगी भी। संदीप सांख्यान ने कहा कि ‘जय जवान ‘ अभियान कांग्रेस ने शुरू किया था जिसका उद्देश्य कथित तौर पर योजना के कार्यान्वयन से प्रभावित युवाओं द्वारा उठाई गई चिंताओं को व्यक्त करता है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अग्निवीर योजना गलत क्यों है? इस पर पूर्व सेना प्रमुख सेवानिवृत्त जनरल एम.एम नरवणे जी ने हाल ही में कहा था कि ‘अग्निवीर योजना’ में 75% लोगों को लिया जाना था और 25% लोगों को छोड़ा जाना था। लेकिन केंद्र सरकार ने इसके विपरीत किया और इस योजना को तीनों सशस्त्र बलों पर जबरन थोप दिया है, जो कि एक गलत प्रक्रिया है।

भाजपा की कथनी व करनी में भी फर्क है जो कि पूर्व सेना के जनरल एम.एम नरवणे के अग्निवीर योजना के बारे दिए गए वक्तत्व से साफ होता है। संदीप सांख्यान ने कहा कि वर्तमान में चल रहे लोकसभा चुनावों में इस योजना का खामियाजा भाजपा की केंद्र सरकार को भुगतना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नौणी विश्वविद्यालय में पीपीपी मोड के तहत एग्री इन्क्यूबेशन सेंटर हुआ शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *