उत्तराखंड ब्रेकिंग : रिश्तों का कत्ल,खाना खा रही पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या, बेटे ने दर्ज कराई पिता के खिलाफ तहरीर

गदरपुर। गदरपुर के इस्लामनगर में एक पति का खाना खाते वक्त छोटी सी बात पर ऐसा पारा चढ़ा कि उसने पहले तो पत्नी को डंडे से पीटा और बाद में कुल्हाड़ी से उसके सिर पर कई वार कर दिए। इससे 55 वर्षीय पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। अब बेटे की तहरीर पर पुलिस ने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ तीन घंटे के भीतर ही हत्यारे पिता को गिरफ्तार भी कर लिया है। घर में दुस्साहस करने के बाद हत्यारा पिता अपनी बेटी की ससुराल पहुंचा और बताया कि उसने गुस्से में पत्नी को काफी पीट दिया है। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया था।
मिली जानकारी के अनुसार इस्लामनगर में 60 वर्षीय जहूर का परिवार रहता है। जहूर का बेटा शैफी इन दिनों लॉक डाउन के कारण परिवार के साथ घर आया हुआ है। जहूर की तीन बेटियां है और उनके विवाह हो चुके हैं। जहूर की पत्नी रेहाना लोगों के घरों में साफ सफाई का काम करके किसी तरह बेरोजगार पति को भी दो जून की रोटी मुहैया करवा रही थी। कल दोपहर बाद लगभग दो बजे जहूर की 55 वर्षीय पत्नी रेहाना और जहूर खाना खा रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। जहूर को इस झगड़े में इतना गुस्सा आया कि उसने पत्नी को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। उसका इतने पर भी मन नहीं भरा तो उसने कमरे में रखी ​कुल्हाड़ी से रेहाना के सिर पर कई वार किए। जिस से वह लहू लुहान होकर वहीं गिर पड़ी।
इसके बाद जहूर चुचपाच वहां से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक वह वहां से सीधे अपनी बेटी की ससुराल पहुंचा और बेटी को बताया कि उसने झगड़े में उसकी मां के बुरी तरह से पीट दिया है। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया। इस बीच जहूर की नातिन दादी के कमरे में गई तो वहां रेहाना की लाश देखकर वह चिल्ला पड़ी। उसकी चीख आसपास के लोगों ने सुनी तो वे रेहाना के घर पहुंच गए। वहां रेहाना के शव को पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामला की छानबीन शुरू करके रेहाना के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। इस बीच मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन घंटों के भीतर जहूर को पालिका के गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। शाम को जहूर के बेटे शफी ने अपने पिता के खिलाफ मां की हत्या की तहरीर पुलिस को सौंपी।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *