सोलन ब्रेकिंग : सात सालों से हत्या व जानलेवा हमले के आरोप में जेल में बंद विचाराधीन महिला कैदी की मौत
सोलन। हत्या व जानलेवा हमले के आरोप में पिछले सात सालों से न्यायिक हिरासत में चल रही एक 52 वर्षीय महिला कैदी की आज संदिग्ध परिस्थतियों में जेल में ही मौत हो गई। उसे सोलन के क्षेत्रीय चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि महिला कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि जेल अधिकारियों ने आज पुलिस को सूचना दी कि सोलन जेल में बंद कसौली तहसील के पट्टा महलोग क्षेत्र के खलग गांव की रहने वाली विचाराधीन कैदी 52 वर्षीय किशना देई की तबीयत बिगड़ने पर उसे सोलन के क्षेत्रीय चिकित्सालय में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि किशना देई को आठ दिसंबर 2016 से न्यायिक हिरासत में चल रही थी। उस पर हत्या और जानलेवा हमले का आरोप था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।