मोदी का नाम और काम लोगों के दिल और दिमाग पर दौड़ रहा : अनुराग ठाकुर

सुमन डोगरा, बिलासपुर। मोदी जी का नाम और काम लोगों के दिल और दिमाग पर दौड़ रहा है। चारों चरणों के मतदान के बाद लग रहा है कि जनता चाहती है कि स्थिर और मजबूत सरकार का गठन हो। यह बात हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर जिले के अपने दौरे के दौरान कही। वह जिले के मेहरी काथला, तलवाड़ा, मोरसिंघी, भलस्वाये तथा हरलोग में सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक ईमानदार और दमदार प्रधानमंत्री लोगों ने देखा है और आगे भी देखेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 25 करोड लोगों को गरीबों की रेखा से बाहर आते देखा। पिछले 10 वर्षों में 51 करोड़ रोजगार के अवसर मिले।

महंगाई दुनिया भर में बढ़ी। लेकिन भारत में उस पर नियंत्रण रखा गया। देश का चौमुखी विकास हुआ। सबसे बड़ी बात है कि देश पांचवी अर्थव्यवस्था बन गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो इतने सालों में नहीं कर पाई थी वह नरेंद्र मोदी ने सिर्फ 10 साल में करके दिखा दिया। यही बात है कि मोदी का काम और नाम पूरे देश में बोल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में अगर विकास कार्य की तुलना करके देखें तो निश्चित रूप से कई गुना अधिक कार्य मोदी सरकार के समय में हुआ है ।

बिलासपुर हमीरपुर सड़क को फोरलेन में बदला जा रहा है। रेलवे लाइन बिलासपुर पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अगला क्या कर सकते हैं इस बात पर चर्चा करते हैं। इसलिए लोगों ने पूरी तरह से मन बना लिया है कि इस देश में एक बार फिर से मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “अगर संविधान को कुचलने का काम किसी ने किया तो कांग्रेस ने किया… 62 बार से ज्यादा संशोधन संविधान में कांग्रेस ने ही किया… संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर को पार्टी से बाहर निकाला… उन्हें न कोई मान-सम्मान दिया बल्कि अपमानित भी किया… संविधान दिवस मोदी सरकार में बनाया गया… पीएम आवास योजना में 54 प्रतिशत लाभार्थी एस सी एस टी हैं, स्कॉलरशिप स्कीम में सबसे ज्यादा लाभार्थी एस सी एस टी हैं… पीएम मोदी की सरकार ने जहां ओ बी सी के कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया वहीं ये बाकी के काम भी किए।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

उन्‍होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता बार-बार पाकिस्तान का समर्थन करने, सनातन धर्म को कुचलने और हिंदू समुदाय का अपमान करने वाले बयान देते हैं। आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है और वोट पाने के लिए पाकिस्तान का समर्थन चाहती है।

अनुराग ने आगे कहा कि कभी-कभी कांग्रेस नेता चीन की भाषा बोलते हैं। इससे पता चलता है कि विदेशी शक्तियों का हाथ कांग्रेस के साथ है। ये लोग सेना को कमजोर करना और परमाणु हथियारों को नष्ट करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास

देखें वीडियो
शिमला के धामी— 16 मील के जंगल में लगी आग से लाखों का नुकसान, वन्य प्राणी संकट में

सोलन सिरमौर के गांवों से लौटे पत्रकारों ने बताई चुनाव की असलियत I SJ TV I Satymev Jayte

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *