19 से गायत्री शक्तिपीठ बिलासपुर में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, 20को पूर्णाहूति, शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह

सुमन डोगरा, बिलासपुर। गायत्री शक्तिपीठ बिलासपुर में नवनिर्मित शिव मंदिर में स्थापित शिव परिवार एवं शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 18 मई शनिवार से 20 मई सोमवार तक चलेगा।

जिसमें 18 मई को भव्य कलश यात्रा के साथ इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ होगा । यह यात्रा गायत्री शक्तिपीठ बिलासपुर से चलकर लक्ष्मीनारायण मंदिर तक जाएगी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार से विद्वान प्रवचन कर्ता इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का संचालन करेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन नगर निगम पर प्रदूषण बोर्ड ने ठोका दस लाख जुर्माना, भाजपा पार्षद शैलेंद्र गुप्ता का दावा— भ्रष्टाचार का केंद्र बना नगर निगम

19 मई रविवार के दिन देवपूजन, 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, एवं शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। 20 मई सोमवार को गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं रुद्राभिषेक का कार्यक्रम रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  गिराई जाएंगी संजौली मस्जिद की 3 अवैध मंजिलें, कमेटी के आवेदन पर कमिश्रर कोर्ट का फैसला

यह जानकारी देते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार बिलासपुर जिला के जिला समन्वयक परिवेश शर्मा ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ बिलासपुर में पहले से ही गायत्री मंदिर बना है तथा ध्यान कक्ष का भी निर्माण किया गया है जिसमें ज्ञान एवं योग के माध्यम से आज की इस तनाव भरी जिंदगी में लोग आत्मिक शांति का अनुभव कर सकें।

गायत्री शक्तिपीठ बिलासपुर की तरफ से बिलासपुर जिला के श्रद्धालुओं को इस कार्यक्रम में भाव भरा निमंत्रण दिया गया है।

सोलन सिरमौर के गांवों से लौटे पत्रकारों ने बताई चुनाव की असलियत

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : ठोडो मैदान की सीढ़ियों के पास मिला अचेत व्यक्ति, चिकित्सालय पहुंचने से पहले तोड़ा दम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *