बिलासपुर न्यूज : गायत्री शक्तिपीठ बिलासपुर में हुई शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, डाॅ. मल्लिका नड्डा भी उपस्थित रहीं

सुमन डोगरा, बिलासपुर। गायत्री शक्तिपीठ बिलासपुर में आज नवनिर्मित शिव मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। शांतिकुंज हरिद्वार से आए हुए विद्वान पंडितों द्वारा पूरे विधि विधान के साथ शिव परिवार एवं नंदी की प्राण प्रतिष्ठा बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुई।

इस अवसर पर बिलासपुर शहर एवं जिला भर के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संरक्षण में निर्मित यह गायत्री शक्तिपीठ यज्ञ एवं धार्मिक गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक जन जागरण का कार्य भी कर रहा है। शिव मंदिर के साथ-साथ यहां पर कार्यक्रम हाल एवं साधना कक्ष का भी निर्माण किया गया है।

शिक्षा, स्वास्थ्य संवर्धन, कुरीति उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण,नशा मुक्ति जैसे विषयों पर गायत्री परिवार समाज के अंदर कार्य करता आ रहा है। शांतिकुंज हरिद्वार से आए हुए आचार्य शशिकांत ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा श्रद्धा व विश्वास ही है जो मूर्तियां में भी प्राण का संचार कर देता है और उन में हमें भगवान के दर्शन होते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

परिचर्चा: हमीरपुर से आया आदमी बोला— खतरे में है अनुराग की सीट, सुरेश— कंगना के सितारे भी संकट में

इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आज स्पेशल भारत ओलंपिक की राष्ट्रीय अध्यक्षा डाॅ. मल्लिका नड्डा भी उपस्थित रही। इस अवसर पर उन्होंने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि गायत्री परिवार के साथ उनका संबंध कई वर्षों से है तथा गायत्री परिवार इस वर्ष को महिला सशक्तिकरण के रूप में मना रहा है जो की एक उल्लेखनीय कार्य है ।

गायत्री परिवार व्यक्ति निर्माण के माध्यम से समाज निर्माण का जो कार्य कर रहा है वह प्रशंसनीय है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पश्चात गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने आहुतियां प्रदान की। यह प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार के दिन रुद्राभिषेक एवं महायज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : नशा मुक्ति केंद्र में लूटपाट का एक और आरोपी गिरफ्तार

ELCURA SOLAN : माता — पिता की यादें ताजा रखने को डा. साहिल ने क्लीनिक को बना दिया शानदार हास्पिटल

सोलन सिरमौर के गांवों से लौटे पत्रकारों ने बताई चुनाव की असलियत I SJ TV I Satymev Jayte

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस

सोलन के प्रदीप से पूछो हंस कैसे लाते हैं जिंदगी में बहार I SJ TV I Satymev Jayte

क्या हुआ आटो यूनियन सोलन की देवी चौकी में 🥱😲😲, सब जोड़ कर बैठ गए हाथ I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *