सोलन न्यूज : मां शूलिनी आटो रिक्शा यूनियन के देवी चौकी के बाद भंडारे का समापन

सोलन। शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन सोलन ने हर वर्ष की भांति इस बार भी 29वां मां भगवती जागरण धूमधाम से आयोजित किया। सपरून चौक के समीप शनिवार सायं आयोजित हुए इस मां भगवती जागरण में जिला बिलासपुर के प्रसिद्ध गायक राजेश बबलू एंड पार्टी के कलाकारों ने महामाई का गुणगान किया। कीर्तन मंडली के कलाकारों ने एक के बाद एक माता की भेंटों व भजनों की प्रस्तुति देकर पंडाल में उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया।

ELCURA SOLAN : माता — पिता की यादें ताजा रखने को डा. साहिल ने क्लीनिक को बना दिया शानदार हास्पिटल

शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन सोलन ने इस बार 29वां मां भगवती जागरण का आयोजन सपरून चौक के समीप धूमधाम से आयोजित किया। शनिवार की देर सांय करीब सात बजे यूनियन के सदस्य ज्वालाजी से माता की सांची ज्योति लेकर सपरून चौक पहुंचे। यहां पर यूनियन के प्रधान धर्मपाल ठाकुर व कार्यकारिणी सदस्यों ने माता की ज्योति का फूलों की वर्षा कर भव्यता के साथ स्वागत किया। तदोपरांत माता की ज्योति को जागरण स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

परिचर्चा: हमीरपुर से आया आदमी बोला— खतरे में है अनुराग की सीट, सुरेश— कंगना के सितारे भी संकट में

यूनियन के प्रधान धर्मपाल ठाकुर व कार्यकारिणी सदस्यों ने माँ भगवती की विधिवत पूजा अर्चना की और हिमाचल प्रदेश व सोलन नगर पर असीम कृपा बनाए रखने तथा सुख समृद्धि बनाए रखने की प्रार्थना की। शूलिनी ऑटो यूनियन सोलन के इस धार्मिक कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों की ऑटो यूनियनों से पदाधिकारी एवं सदस्य भी शामिल हुए। शनिवार की रात्रि करीब आठ बजे जिला बिलासपुर से आई कीर्तन मंडली राजेश बबलू एंड पार्टी के कलाकारों ने मंच से माता की भेंटें और भजनों की प्रस्तुति देने का क्रम शुरू किया।

क्या हुआ आटो यूनियन सोलन की देवी चौकी में 🥱😲😲,, सब जोड़ कर बैठ गए हाथ

मां भगवती के इस जागरण में सोलन नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और माता भगवती से आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रसिद्ध भजन गायक राजेश बबलू ने मंच से एक के बाद एक माता की भेंट और भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। रात्रि करीब नौ बजे जागरण के लिए तैयार पंडाल भक्तजनों से भर गया। इसके बाद गायक राजेश बबलू और उनके सहयोगी गायकों ने सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया,तिरछी नजरिया,मत मारो श्याम पिचकारी आदि कई भक्ति गीतों की दमदार प्रस्तुति देकर पंडाल में मौजूद सभी श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

सोलन के प्रदीप से पूछो हंस कैसे लाते हैं जिंदगी में बहार

देर रात्रि तक सपरून चौक पर राजेश बबलू एंड पार्टी के कलाकारों ने माता की भेंटों की शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान कीर्तन मंडली द्वारा मोर नृत्य और भगवान श्रीकृष्ण और राधा की झांकियां निकाल कर सभी को भाव विभोर कर दिया। यूनियन द्वारा मॉं भगवती के जागरण में पहुंचे सभी लोगों में भंडारे का प्रसाद वितरित किया। रविवार को यूनियन की तरफ से जागरण स्थल पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा दोपहर बाहर बजे आरंभ हुआ और देर सांय तक चला।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

दर्जी के पास ही पड़ा रहेगा जयराम का नया काला कोट, दिन में सपने देखना छोड़ें : सुक्खू

हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन सोलन के प्रधान धर्मपाल ठाकुर ने कहा कि यूनियन के सभी सदस्यों के सहयोग से माँ भगवती का 29वां जागरण आयोजित किया गया है। उन्होंने मां भगवती जागरण के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सोलन नगर के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर यूनियन के अतिरिक्त सचिव राजेंद्र कुमार,उपप्रधान संजय कुमार,संगठन सचिव लाली राम,कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा,कार्यालय सचिव भूपेंद्र, वेद प्रकाश,सतपाल,मनोज कुमार,प्रवेश कुमार, हीरा सिंह, रवि गुप्ता,जयदत्त शर्मा,राम सिंह,लीला दत्त,रमेशचंद,ईश्वर सहगल,चंद्रप्रकाश सहित शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *