बद्दी ब्रेकिंग : चुनाव लोकसभा का और तेरा बाप- मेरा बाप तक पहुंचे दून के वर्तमान और पूर्व विधायक रामकुमार व पम्मी

नालागढ़/बद्दी। प्रदेश के सीएम की रैली के दौरान सीपीएस रामकुमार द्वारा भाजपा के पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी के पिता पर की गई टिप्पणी से भन्नाए पम्मी ने आज रामकुमार को उनके पिता के उन्नयन में अपने पिता के सहयोग को याद दिला दिया। उन्होंने रामकुमार की संपत्ति की भी जांच कराने की मांग कर डाली।

प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर रविवार को नालागढ़— बद्दी के एक दिवसीय दौरे पर थे। उन्होंने दोनों ही जगहों पर रैलियों को संबोधित किया था। बद्दी में आहूत जनसभा में दून क्षेत्र के विधायक एवं सीपीएस रामकुमार चौधरी ने पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी के पिता पर एक टिप्पणी की थी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस

उन्होंने कहा था कि परमजीत सिंह पम्मी के पिता के पास एक ट्रक था और उस ट्रक के अगर टायर खराब हो जाते थे तो वे उनके ट्रकों के पुराने टायर लगाकर ट्रक चलाया करते थे। उन्होंने कहा था कि उनका परिवार पिछले 50 वर्षों से कारोबार कर रहा है।

रामकुमार चौधरी की टिप्पणी से खफा भाजपा के पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी आज सामने आए। उन्होंने कहा कि रामकुमार चौधरी के पिता चौधरी लज्जा राम को विधायक बनाने में उनके पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

वे ट्रक आपरेटर यूनियन में ईमानदारी की मिसाल थे और आज भी उनका परिवार ईमानदारी की रोटी खाता है। आज भी उनके पास चार-पांच ही ट्रक हैं। उन्होंने विधायक रामकुमार चौधरी पर भ्रष्टाचार करके अरबों की प्रॉपर्टी बनाने के गंभीर आरोप भी जड़ दिए। बकौल पम्मी रामकुमार के परिवार परिवार द्वारा दोनों हाथों से दून विधानसभा के क्षेत्र को लूटा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

उन्होंने इस परिवार की सीबीआई की जांच की मांग भी उठा दी। पम्मी ने आरोप लगाया कि रामकुमार चौधरी के परिवार ने अवैध खनन, अवैध शराब माफिया व अवैध कारोबारों से अपनी प्रॉपर्टी एकत्रित की है। अगर सीबीआई जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 1

परिचर्चा: हमीरपुर से आया आदमी बोला— खतरे में है अनुराग की सीट, सुरेश— कंगना के सितारे भी संकट में

ELCURA SOLAN : माता — पिता की यादें ताजा रखने को डा. साहिल ने क्लीनिक को बना दिया शानदार हास्पिटल

सोलन सिरमौर के गांवों से लौटे पत्रकारों ने बताई चुनाव की असलियत I SJ TV I Satymev Jayte

सोलन के प्रदीप से पूछो हंस कैसे लाते हैं जिंदगी में बहार I SJ TV I Satymev Jayte

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *