बिलासपुर न्यूज : भाखड़ा विस्थापितों के लिए नई योजना लेकर आएगी कांग्रेस सरकार, मुख्यमंत्री सुक्खू ने किए पूर्व जयराम सरकार पर हमले, बोले— पांच साल सोए रहे जयराम
सुमन डोगरा, बिलासपुर। देश के लिए अपनी सोना उगमती जमीनों को कुर्बान करने वाले बिलासपुर जिला के भाखड़ा विस्थापितों के लिए कोंग्रेस सरकार नई योजना लेकर आ रही है जिसमें बचे हुए पात्र विस्थापितों का बसाव किया जायेगा । यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने बिलासपुर में आयोजित चुनावी जनसभा में कही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालते ही प्रदेश हित में निर्णय लेने शुरू कर दिए थे क्योंकि पूर्व जयराम सरकार पांच साल सोए रहे और प्रदेश की हालत खराब कर दी।उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार में भ्रष्टाचार के अड्डे चल रहे थे कर्मचारी चयन आयोग में नौकरियां सरेआम बिकती थी लेकिन कांग्रेस सरकार ने सभी चोरों को पकड़ कर जेल में बंद कर दिया है।
और अब युवाओं को उनका हक इज्जत से प्रदान किया जा रहा हैं। सुक्खू ने कहा कि मात्र पंद्रह महीने की सरकार को गिराने का षड्यंत्र भाजपा के लोगों ने रचा। कांग्रेस के विधायकों को पैसे देकर खरीदने का काम किया लेकिन उनकी एक नही चली। प्रदेश की जनता का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी को मिला था। और कांग्रेस के सभी ईमानदार विधायक बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपना ईमान नहीं बेचा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के पास पूर्ण बहुमत होने के बावजूद जयराम ठाकुर सरकार गिरने की बात करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं। जयराम की मैथमेटिक्स बहुत कमजोर है इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बाहर गए हुए सभी छह विधायकों की बुरी हालत होने जा रही है जनता उन्हे अपने दरवाजों से भगा रही है। और प्रदेश की चारों सीटों पर भी कांग्रेस पार्टी की जीत होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस की एक राज्यसभा सीट चुराई और प्रदेश की जनता अब चारों लोकसभा सीटें भाजपा से चुराने जा रहीं हैं ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, पूर्व विधायक बाबूराम गौतम तथा बंबर ठाकुर, जिला कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अंजना धीमान ,कांग्रेस पार्टी के सचिव मीरा भोगल, शिप्रा गौतम, कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष प्रताप कोंडल, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष ठाकुर, एनएसयूआई के अध्यक्ष ईशान ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे
हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल शांडिल ने किसके लिए कहा- मुंह काला होना चाहिए था