बिलासपुर न्यूज: जिले में 2827 मतदाताओं ने घर से डाला वोट, जिसमें 2745 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के तथा 841 दिव्यांग मतदाता शामिल

सुमन डोगरा,बिलासपुर। जिला बिलासपुर में 3586 मतदाता घर से मतदान कर रहे हैं जिसमें 2745 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के तथा 841 दिव्यांग मतदाता शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक जिला में 2827 मतदाताओं में घर पर रहकर अपने मत का प्रयोग किया है।

जिला में अभी तक 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 2175 मतदाताओं जबकि 652 दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया है। झंडुता निर्वाचन क्षेत्र में अभी तक कुल 646 मतदाताओं में अपने मत का प्रयोग किया जिसमें 170 दिव्यांग मतदाता तथा 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 476 मतदाता है ।
घुमारवीं निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत अभी तक कल 1158 मतदाताओं में मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 881 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के एवम् 277 दिव्यांग मतदाता शमिल है। बिलासपुर सदर के अंतर्गत अभी तक कुल 642 मत पड़े हैं जिसमें 511 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के तथा 131 दिव्यांग मतदाता है। श्री नैना देवी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत कल 381 मतदान घर पर रह कर मतदाताओं ने किया जिसमें 74 दिव्यांग तथा 307 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के है।

शिमला सीट : इतना सन्नाटा क्यों…मीडिया से भाग रहे प्रत्याशी, सवालों के जवाब नहीं या पोल खुलने का डर

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

शेड की लॉ स्टूडेंट लड़कियों ने बताया किस मुद्दे पर डालेंगी अपने जीवन का पहला वोट

हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल शांडिल ने किसके लिए कहा- मुंह काला होना चाहिए था

बुजुर्ग कांग्रेसी नेता ने बताया हिमाचल के लोग क्यों देंगे कांग्रेस को वोट I SJ TV I Satymev Jayte

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *