नालागढ़ की भाटियां पंचायत के लादी नीम वाला ढाणा गांव में पानी के लिए हा—हाकार

नालागढ़। तपा देने वाली गर्मी के बीच उप मंडल नालागढ़ के तहत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत शुरू हो गई। नालागढ़ की भाटिया पंचायत के लादी नीम वाला ढाणा गांव का है, जहां पर पिछले 15 दिनों से ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं और कभी 1100 नंबर सीएम हेल्पलाइन पर तो कभी नालागढ़ जल शक्ति विभाग के चक्कर काटने को मजबूर है, लेकिन उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। ग्रामीणों को 2 किलोमीटर दूर कुएं से पानी कंधों पर ढोना पड़ रहा है।


ग्रामीणों ने एकत्रित होकर जल शक्ति विभाग के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि पिछले 15 दिनों से उन्हें इस प्रकार पेयजल की दिक्कत आ रही है और पानी के लिए उन्हें दो-चार होना पड़ रहा है ग्रामीणों ने दो टूक शब्दों में जल शक्ति विभाग के उच्च अधिकारियों को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही उनकी पेयजल की किल्लत को दूर नहीं किया गया तो वह जल शक्ति विभाग नालागढ़ के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करने को भी मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी जल शक्ति विभाग के उच्च अधिकारियों की होगी। देखना होगा कि कब विभागीय अधिकारी नींद से जागते हैं और कब लोगों को आ रही पेयजल की किल्लत दूर की जाती है।

विभाग के खिलाफ रणनीति बनाते ग्रामीण

इस बारे में जब सत्यमेव जयते ने जल शक्ति विभाग के एक्सईएन नीरज गुप्ता से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को पानी की दिक्कत आ रही है ऐसी शिकायत उनके पास पहुंची है। उन्होंने कहा है कि गांव में पहले छोटी पाइपलाइन होने की वजह से ग्रामीणों तक पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है उन्होंने कहा है कि अब एक नई दो इंच की पाइपलाइन गांव तक बिछाई जा रही है जो कि दो-तीन दिनों तक पूरी हो जाएगी और उसके बाद किसी भी व्यक्ति को पानी की दिक्कत नहीं आएगी

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

SOLAN NFCI के छात्र बोले—झूठा नहीं वादा निभाने वाला हो हमारा सांसद I SJ TV I Satymev Jayte

शिमला सीट : इतना सन्नाटा क्यों…मीडिया से भाग रहे प्रत्याशी, सवालों के जवाब नहीं या पोल खुलने का डर

शेड की लॉ स्टूडेंट लड़कियों ने बताया किस मुद्दे पर डालेंगी अपने जीवन का पहला वोट

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने गए पड़ोसी की पति ने सिर पर रॉड मारकर कर दी हत्या

हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल शांडिल ने किसके लिए कहा- मुंह काला होना चाहिए था

Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 2

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *