हिमाचल न्यूज: नहीं थम रही जंगल की आग, 69 जगह और धधकी आग
शिमला। हिमाचल प्रदेश में जंगलों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कल जंगलों में 69 जगहों पर आग लगी है, जिनमें 609 हेक्टेयर भूमि पर जंगल राख हुआ है।
सोलन में मॉल रोड पर घूम रही गाय पर कुत्तों का हमला, भगदड़ मची तो क्या होगा ISJ TV I Satymev Jayte
इस साल फायर सीजन में अब तक वन विभाग ने जंगलों में आग की लगने के कुल 877 मामले दर्ज किए हैं। यह मामले पिछले वित्तीय वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं जबकि अभी फायर सीजन को खत्म होने में करीब 20 दिन बाकी हैं।
SOLAN NFCI के छात्र बोले—झूठा नहीं वादा निभाने वाला हो हमारा सांसद I SJ TV I Satymev Jayte
इस साल अब तक 8316 हेक्टेयर भूमि पर वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक बिलासपुर सर्किल में सात, चंबा में एक, धर्मशाला में सबसे अधिक 31, हमीरपुर में चार, मंडी में दो, नाहन में सात, शिमला में एक, सोलन में 16 घटनाएं जंगलों में आग लगने की दर्ज हुई है।
शिमला सीट : इतना सन्नाटा क्यों…मीडिया से भाग रहे प्रत्याशी, सवालों के जवाब नहीं या पोल खुलने का डर
बिलासपुर में 199 हेक्टेयर, चंबा में पांच, धर्मशाला में 160, हमीरपुर में 30, मंडी में 56.8 हेक्टेयर, नाहन में 27 हेक्टेयर, शिमला में 38 हेक्टेयर, सोलन में 94 हेक्टेयर भूमि पर वन संपदा को नुकसान पहुंचा है।
शेड की लॉ स्टूडेंट लड़कियों ने बताया किस मुद्दे पर डालेंगी अपने जीवन का पहला वोट