हिमाचल: कई भागों में छह दिन बारिश का पूर्वानुमान, अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी
शिमला। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रियता से माैसम के करवट बदलने की संभावना है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में लगातार एक सप्ताह तक बारिश का पूर्वानुमान है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार राज्य के कई भागों में 1 से 6 जून तक बारिश होने की संभावना है। इस दाैरान कई स्थानों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
4 से 6 जून तक अधिकतर स्थानों पर माैसम खराब रहने के आसार हैं। हालांकि, 2 व 3 जून को मैदानी और कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में माैसम साफ रहने की संभावना है। उधर, आज राजधानी शिमला में धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं। आज उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है। वहीं कई मैदानी भागों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी हुआ है। गुरुवार को छह क्षेत्रों में पारा 40 डिग्री से पार दर्ज किया गया था। उधर, रोहतांग दर्रा में बीती रात अचानक हुई बर्फबारी में फंसे 500 से अधिक पर्यटक वाहनों को पुलिस ने सुरक्षित निकाला है।
इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
माैसम विभाग ने 1 से 6 जून तक चंबा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमाैर, किन्नाैर व लाहाैल-स्पीति जिले के कई भागों में अंधड़ चलने के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है। कई भागों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 19.5,सुंदरनगर 17.1, भुंतर 12.2, कल्पा 6.0, धर्मशाला 24.5, ऊना 22.2, नाहन 25.3, केलांग 3.9, पालमपुर 21.0, सोलन 18.9, मनाली 9.5, कांगड़ा 20.5, मंडी 18.3, बिलासपुर 21.7, हमीरपुर 25.5, चंबा 18.1, डलहाैजी 20.1, जुब्बड़हट्टी 21.6, कुफरी 16.3, कुकुमसेरी 4.8 , नारकंडा 12.0, भरमाैर 13.1, रिकांगपिओ 9.2, धाैलाकुआं 23.7, बरठीं 25.4, कसाैली 23.9, पांवटा साहिब 32.0, देहरागोपीपुर 27.0, नेरी 25.7, मशोबरा 18.2 व सैंज में 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।