नालागढ़ ब्रेकिंग : विधायक केएल ठाकुर ने आचार संहिता के बीच किया महादेव पुल का उद्धाटन! प्रशासन ने ठोका मुकदमा

नालागढ़। सोलन में चुनाव प्रचार समाप्त होने से एक दिन पहले माता शूलिनी के मंदिर में राजनैतिक भजन कीर्तन करके कानूनी शिकंजे में फंसी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद और नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा आनंद व उनकी सहेलियों के बाद अब नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर भी कानूनी शिकंजे में जा फंसे हैं। आरोप है कि उन्होंने चुनाव आचार संहिता के बीच स्वारघाट मार्ग पर महादेव पुल का न सिर्फ फीता काट कर उद्घाटन किया बल्कि इस कार्यक्रम का वीडियो अपने ही सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके चुनाव आयोग को अपने खिलाफ सबूत भी उपलब्ध करा दिया। अब पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोप है कि विधायक ने स्वारघाट मार्ग पर महादेव खड्ड पर मरम्मत किए गए पुल का उद्घाटन कर दिया। वहीं, रिबन काटने का वीडियो भी विधायक ने अपने सोशल मीडिया पर डाल दिया। विधायक ने न तो चुनाव आयोग से इसकी अनुमति ली और न ही स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया। उधर, पुलिस ने भी केएल ठाकुर के खिलाफ चुनाव अचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अब उनके फेसबुक पेज पर यह वीडियो नहीं दिख रहा लेकिन 31 मई की पूर्वाहन डाले गए महादेव पुल के पास के दो अन्य वीडियो अब भी दिख रहे हैं। एक में वे समर्थकों के साथ मिठाई खाते दिख रहे हैं।

गौरतलब है कि 21 मार्च को महादेव पुल के एक पिलर में दरारें आने से विभाग ने यातायात के लिए बंद कर दिया था। एनएचएआई ने इस पिलर को अपने स्तर पर ठीक करवा दिया। 29 मई को रात को इस पुल के ऊपर से वाहन चलने शुरू हो गए। वहीं, 31 मई को केएल ठाकुर को जैसे ही पुल के ऊपर से वाहन चलने का पता चला तो अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां पर विधायक ने इस पुल पर रिबन काटकर मिठाई बांट दी। उन्होंने इस पूरे सारे कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर भी डाल दिया। एसडीएम को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने तुरंत विधायक को कारण बताओ नोटिस भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

एनएचएआई के सहायक अभियंता मनीष ठाकुर ने बताया कि एनएचएआई का कोई भी अधिकारी और मौके पर नहीं था। न ही उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी थी। यह पुल 29 मई की रात को ही चालू कर दिया था। उद्घाटन होने के बाद एसडीएम ने फोन पर जानकारी दी। इस उद्घाटन को लेकर उच्च अधिकारियों और एसडीएम को रिपोर्ट दे दी है। उधर, डीएसपी नालागढ़ गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने केएल ठाकुर के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि जैसे ही पुल चालू होने की सूचना मिली तो अपने समर्थकों के साथ निरीक्षण करने गए थे। वहां पर समर्थकों ने यातायात को रोकने के लिए रिबन लगा रखा था। उनके कहने पर रिबन काटा और समर्थकों ने मिठाई बांटी। यह केंद्र सरकार का रोड और पुल है। इसका उद्घाटन करने का कोई अधिकार नहीं है। यह केवल अपने समर्थकों के कहने पर किया है। कोई उद्घाटन नहीं किया है। केवल पुल का निरीक्षण किया कि वाहन चलने के लिए उपयुक्त है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *