हिमाचल ब्रेकिंग : लोकसभा चुनाव में एक बजे तक 48.63 फीसदी और विस उप चुनाव में 43.10 प्रतिशत मतदान कुछ जगह मशीनों ने दिया धोखा, डलहौजी के संगोटी में चुनाव बहिष्कार जारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटों के लिए 1 बजे तक 48.63 फीसदी मतदान हुआ है। हमीरपुर सीट में 47.70, कांगड़ा 47.08, मंडी 50.44 और शिमला संसदीय सीट में 49.53 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, विधानसभा की छह सीटों के लिए 43.10 फीसदी मतदान हुआ है। धर्मशाला विधानसभा सीट पर 41.14, बड़सर 30.00, लाहाैल-स्पीति 55.35, गगरेट 44.63, सुजानपुर 42.03 व कुठलैहड़ सीट में 49.00 फीसदी मतदान हुआ है। कांगड़ा जिले में 1:00 बजे तक 46.49 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं किन्नौर जिले में 48.76 प्रतिशत रहा। यहां 1:00 बजे तक कुल 29,231 वोट पड़े। इसमें 14,852 महिला व 14,379 पुरुष मतदाता शामिल हैं।

विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के अधीन आती ग्राम पंचायत भजोतरा के गांव संगोटी स्थित प्राथमिक पाठशाला संगोटी में स्थित मतदान केंद्र में मतदान प्रक्रिया दोपहर 12:00 बजे तक भी आरंभ नहीं पाई। इस मतदान केंद्र के तहत 403 मतदाता आते हैं। नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दोपहर बाद तक मतदान आरंभ हो सकता है। उपमंडलाधिकारी सलूणी नवीन कुमार ने बताया कि संगोटी और जतरूंड के ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया है। चुराह विधानसभा क्षेत्र के मक्कन-चचूल पोलिंग बूथ-25 पर सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चुनावों का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों ने साफ किया कि यदि उपायुक्त चंबा मौके पर पहुंचते है तो उनके समक्ष अपनी मांग रखने के बाद मतदान करने के बारे में सोच सकते हैं। तहसीलदार चुराह लोगाें की मांग सुनकर उन्हें मनाने में लगे हुए हैं। तहसीलदार चुराह राकेश कुमार ने बताया कि बताया कि मतदान प्रक्रिया आरंभ न होने की जानकारी मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे है और लोगों को मतदान करने के लिए मना रहे हैं।

विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के बूथ नंबर 70 भरठियाण में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण सुबह चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हुई। लोग सुबह 6:30 बजे से ही कतार में लग गए थे। 7 बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू होनी थी। लेकिन एक घंटे तक ईवीएम मशीन ही नहीं चली। 8 बजे के बाद यहां पर वोटिंग प्रक्रिया शरू हो पाई। इस दौरान वरिष्ठ मतदाता भी कतार में लगे रहे। वहीं कुछ मतदाता बिना वोट डाले ही अपने घरों के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

हालांकि, बाद में मशीन ठीक होने पर मतदाताओं ने वोट दिए। यहां पर बैठने तक की व्यवस्था नहीं थी। वहीं इस बारे में एसडीएम हमीरपुर मुनीष सोनी ने कहा कि ईवीएम मशीन को ठीक करवा दिया गया और वोटिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से करवाई गई। वहीं विधानसभा क्षेत्र बड़सर के अंतर्गत बूथ नंबर 18 कुढ़ार में सुबह 7बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होने के बाद 8:00 बजे तकनीकी खराबी के कारण ईवीएम मशीन बंद हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

मशीन के बंद होने के कारण मतदाताओं को आधा घंटा इंतजार करना पड़ा। 8:30 बजे के करीब एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम ईवीएम मशीन लेकर बूथ केंद्र पर पहुंचे। 11:00 बजे तक मतदान केंद्र में 119 विधानसभा और 119 लोकसभा मतदान हुए थे। इसके अतिरिक्त दांदरू बूथ में भी तकनीकी खराबी के कारण ईवीएम मशीन एक घंटे तक बंद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *